CG ब्रेकिंग : 45 जवानों की हत्या में शामिल नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, मदनवाड़ा कैंप हमले में भी था शामिल ....

कांकेर में नक्सलियों के डिप्टी कमांडर सन्नू मंडावी ने मंगलवार को बीएसएफ और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 3 लाख के इनामी नक्सली ने कांकेर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

CG ब्रेकिंग : 45 जवानों की हत्या में शामिल नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, मदनवाड़ा कैंप हमले में भी था शामिल ....
CG ब्रेकिंग : 45 जवानों की हत्या में शामिल नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, मदनवाड़ा कैंप हमले में भी था शामिल ....

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी मिली है कि कांकेर में नक्सलियों के डिप्टी कमांडर सन्नू मंडावी ने मंगलवार को बीएसएफ और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 3 लाख के इनामी नक्सली ने कांकेर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. नक्सल संगठन मिलिट्री प्लाटून नंबर 5 के सेक्शन ए का डिप्टी कमांडर के पद पर पदस्थ सन्नू मंडावी नक्सलियों के शोषण, अत्याचार, हिंसा से तंग आकर सरेंडर किया है.

सन्नू मंडावी ऊर्फ शिवाजी परतापुर इलाके में सक्रिय होकर काम कर रहा था. नक्सली अपने साथ इंसास /एसएलआर रखकर चलता था. एचपी सिंह डीआईजी बीएसएफ ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सली सन्नु मंडावी उर्फ शिवाजी साल 2005 में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ था. फिर वर्ष 2005-06 में 03 माह कंपनी नंबर- 02 में रहा. वर्ष 2006 में पदोन्नत होकर उत्तर बस्तर डिवीजन के अंतर्गत सक्रिय परतापुर एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर- 05 में सेक्शन डिप्टी कमांडर के रूप में साल 2016 तक काम करता रहा. 

सन्नू मंडावी अपने साथ, इंसास / एसएलआर रखकर चलता था. नक्सल संगठन में ही रहते सन्नू मंडावी ने शादी किया. वर्ष 2015 में संगठन के ही जीतो जुर्री के साथ विवाह करने पर इसे पद से डिमोट कर दिया गया था. वर्ष 2016 में सन्नु मंडावी उर्फ शिवाजी को गंगालूर एरिया कमेटी भेजा गया. मनकेली जनमिलिशिया कमांडर की जवाबदारी सौंपी गई थी. जहां अब तक काम कर रहा था.

सन्नु माड़वी इन वारदातों में रहा शामिल

2006 : एनएमडीसी हिरोली दंतेवाड़ा में 8 CISF जवानों की हत्या कर 17 हथियार लूटे. 
2007: विश्रामपुरी पुलिस थाना, जिला कोण्डागांव में हमला कर एक सहायक उप निरीक्षक ,  दो प्रधान आरक्षक की हत्या की में शामिल था. 
2009: मदनवाड़ा कैम्प हमला, जिसमें एसपी विनोद चौबे सहित 29 जवानों का हत्या की गई। इस एम्बुश में 300 माओवादी सुधाकर और रामेदर के नेतृत्व में शामिल रहा.
2010 में थाना दुर्गुकोंदल थाना के भुस्की गांव में बीएसएएफ के पांच जवानों की हत्याकर हथियार लूट में शामिल था.
2019 में गोरना गांव, बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट किया। इसमें डीआरजी के जवान घायल हुए. 
2023 में जनमिलिशिया कमांडर के रूप में मनकेली (बीजापुर ) पंचायत एरिया में कैम्प के विरोध में पेड़ काटकर रोड़ ब्लाक कर नक्सल बैनर पोस्टर लगाए.