CG VIDHANSABHA ELECTION : रायपुर शहर की सीटों के लिए कांग्रेस ने ऊपर भेजे इनके नाम, इस लिस्ट से फाइनल होंगे नाम

विधानसभा चुनाव में दावेदारी पेश करने के लिए अब वक़्त ख़त्म हो चुका है। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अब सामने आये नामों को जिला कांग्रेस कमिटी को भेजें जा रहे है।

CG VIDHANSABHA ELECTION : रायपुर शहर की सीटों के लिए कांग्रेस ने ऊपर भेजे इनके नाम, इस लिस्ट से फाइनल होंगे नाम
CG VIDHANSABHA ELECTION : रायपुर शहर की सीटों के लिए कांग्रेस ने ऊपर भेजे इनके नाम, इस लिस्ट से फाइनल होंगे नाम

विधानसभा चुनाव में दावेदारी पेश करने के लिए अब वक़्त ख़त्म हो चुका है। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अब सामने आये नामों को जिला कांग्रेस कमिटी को भेजें जा रहे है। फिलहाल रायपुर शहर की चार सीटों उत्तर, दक्षिण, पश्चिम और ग्रामीण के लिए भी दर्जनों नाम सामने आये थे। (CG Congress Candidates Name) वही अब ब्लॉक कांग्रेस ने अपनी अनुशंसा करते हुए तीन-तीन नामों का पैनल जिला कांग्रेस कमेटी को प्रेषित किया गया है। 

जिन नामों का पैनल भेजा गया है उनमे रायपुर दक्षिण से सन्नी अग्रवाल, आकाश शर्मा और प्रमोद दुबे। रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा, अजीत कुकरेजा और डॉ. राकेश गुप्ता का नाम। रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, श्रीकुमार मेनन और सुबोध हरितवाल का नाम व रायपुर ग्रामीण से पंकज शर्मा, संदीप साहू और नागभूषण राव का नाम शामिल है।