तीन दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन में छात्र युवा मंच के द्वारा जिला प्रमुख बने विकास साहू




रक्तदान को बनाना है जन अभियान इसका लिया संकल्प छात्र युवा मंच परिवार
राजनांदगांव। छात्र युवा मंच का स्थापना 12 जुलाई 2013 को किया गया। आज इस संगठन मैं 5000 से अधिक युवाशक्ति सदस्य है और भी सदस्यों का एकमात्र लक्ष्य रक्तदान कर मानव जीवन बचाना है। देश व समाज हित में रचनात्मक व सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने वाली राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच के तीन दिवसीय युवा शक्ति अधिवेशन का आयोजन उदयाचल प्रांगण राजनांदगांव में किया गया। जो कि सफल पूर्वक संपन्न हुआ है। रक्तदान बनेगा जन अभियान और एक युवा एक हुनर थीम पर अधिवेशन आयोजित थी जिसमें बताया गया कि छात्र युवा मंच परिवार द्वारा बीते वर्षों में 58 रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है।
संगठन का मुख्य उद्देश्य है कि युवाओं का व्यक्तित्व विकास कर समाज में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों व डर को दूर कर युवा व समाज को रक्तदान के प्रति जागरुक कर मानव जीवन बचाना है। इस अवसर पर समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले विकास साहू को भी इस अधिवेशन में राष्ट्रीय छात्र युवा मंच परिवार के रक्तदान को बनाना है जन अभियान इसका लिया संकल्प।