CG ब्रेकिंग: एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या, चौपल मर्डर से फैली सनसनी, छोटे बच्चे, 2 महिला समेत 4 की मिली लाश....

murder of 4 people of the same family, sensation spread due to Chaupal murder, dead bodies of 4 including small children, 2 women found

CG ब्रेकिंग: एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या, चौपल मर्डर से फैली सनसनी, छोटे बच्चे, 2 महिला समेत 4 की मिली लाश....
CG ब्रेकिंग: एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या, चौपल मर्डर से फैली सनसनी, छोटे बच्चे, 2 महिला समेत 4 की मिली लाश....

murder of 4 people of the same family

बलौदाबाजार। एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपियों ने टोनही का संदेह होने पर चारों को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया है। थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छरछेद का मामला है।

04 व्यक्तियों की हत्या की घटना घटित हुई है। मृतकों में 02 महिला, 01 पुरुष एवं 01 छोटा बच्चा शामिल है। सभी मृतक एक ही परिवार के है। सूचना पर थाना कसडोल का पुलिस बल तत्काल घटना स्थल पहुंचा।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में 03 संदेहियो को हिरासत में लिया गया है। मृतक परिवार के ही पड़ोसी है। प्रारंभिक पूछताछ में संदेही/आरोपियों द्वारा अपनी बच्ची की तबीयत खराब होने मेंvमृतक परिवार द्वारा जादू टोना करने का शक होना बताया जा रहा है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

संदेही/ के नाम 

1. रामनाथ पाटले

2. दीपक पाटले 

3. दिल कुमार पाटले

मृतकों के नाम

1. चेतराम पिता राम लाल उम्र 45 साल

2. जमुना बाई केवट  

3. जमुना बाई का छोटा बच्चा

4. यशोदा बाई केवट