विधायक की अनुशंसा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा को मिला महतारी एक्सप्रेस 102 सांकरा वासियों ने विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव का जताया आभार...

विधायक की अनुशंसा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा को मिला महतारी एक्सप्रेस 102 
सांकरा वासियों ने विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव का जताया आभार...
विधायक की अनुशंसा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा को मिला महतारी एक्सप्रेस 102 सांकरा वासियों ने विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव का जताया आभार...

धमतरी नगरी...सिहावा विधानसभा क्षेत्र के चर्चित ग्राम सांकरा में 24 अगस्त को क्षेत्रीय विधायक डाॅ.लक्ष्मी ध्रुव उपाध्यक्ष आदिवासी मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर जनसेवा के लिए 102 महतारी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर सांकरा क्षेत्र के ग्रामीणों को राहत दी। ज्ञात हो कि सांकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत 35 से 40 ग्राम आते हैं और 42000 जनसंख्या है। यहां के 1 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती माताओं का किसी भी बीमारी या प्रसव के स्थिति में 102 वाहन से अस्पताल पहुंचाया जाता रहा है। सांकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध नहीं होने से ग्रामीणों अधिकत्तर कुछ समय इंतजार करना पड़ता था। इन्हीं समस्या को देखते हुए सांकरा में 102 की उपलब्धता होने से गर्भवती माताओं और बच्चों को निःशुल्क 102 वाहन आसानी से उपलब्ध हो विधायक ने एक अच्छा पहल की है। इस अवसर पर सांकरा अस्पताल में उपस्थित ग्रामीण कर्मचारी व जांच के लिए आने वाले 50-60 गर्भवती माताएं भी उपस्थित रहे। जिनको विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा फल भी वितरण किया गया। 24 अगस्त चूंकि डाक्टर लक्ष्मी ध्रुव की अवतरण दिवस थी वहीं अपने जन्म दिवस के अवसर पर सांकरा वासियों को सौगात भेंट की,साथ ही साथ अस्पताल में मिलने वाले सेवाओं के बारे में मरीजो से जानकारियां ली,अस्पताल, चिकित्सक एवं स्टाफ को उच्च गुणवत्ता के साथ सेवा देने के लिए निर्देशित भी किया। साथ ही साथ ग्रामीणजनों से समस्या के बारे में जानकारियां ली इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य एल.एल.ध्रुव, सविता सोन,सरपंच शशि ध्रुव,उपसरपंच पारस साहू,राजेन्द्र सोनी,डिकू सिन्हा,लखन लाल सिन्हा,कैलाश बिसेन,अस्पताल प्रभारी डॉ.किशोर साहू,संजय साहू,गौतम कश्यप, वी.एस. ध्रुव,कोर्राम,इन्दु ध्रुव ,रितु ठाकुर,नितेश साहू,मंशाराम नेताम, भूपेन्द्र ध्रुव,मनीराम मानिकपुरी,एमन्त कुमार, एज.के.कश्यप के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक का अहम पहल के लिए जन्मदिन की बधाई के साथ उनका आभार ब्यक किए हैं ।