गरबा रास के नाम पर फूहड़ता रोकने और सनातन धर्म के आधार पर गराब का आयोजन हो अन्यथा आयोजको पर एफ आई आर दर्ज करवाने पुलिस अधीक्षक को सक्षम ने सौपा ज्ञापन : भागीरथी प्रसाद मौर्य, जिला अध्यक्ष सक्षम

गरबा रास के नाम पर फूहड़ता रोकने और सनातन धर्म के आधार पर गराब का आयोजन हो अन्यथा आयोजको पर एफ आई आर दर्ज करवाने पुलिस अधीक्षक को सक्षम ने सौपा ज्ञापन : भागीरथी प्रसाद मौर्य, जिला अध्यक्ष सक्षम
गरबा रास के नाम पर फूहड़ता रोकने और सनातन धर्म के आधार पर गराब का आयोजन हो अन्यथा आयोजको पर एफ आई आर दर्ज करवाने पुलिस अधीक्षक को सक्षम ने सौपा ज्ञापन : भागीरथी प्रसाद मौर्य, जिला अध्यक्ष सक्षम

गरबा रास के नाम पर फूहड़ता रोकने और सनातन धर्म के आधार पर गराब का आयोजन हो अन्यथा आयोजको पर एफ आई आर दर्ज करवाने पुलिस अधीक्षक को सक्षम ने सौपा ज्ञापन : भागीरथी प्रसाद मौर्य, जिला अध्यक्ष सक्षम


जगदलपुर : सक्षम जिला अध्यक्ष भागीरथी प्रसाद मौर्य ने बताया कि, 3 अक्टूबर से नवरात्री दशहरा पर्व प्रारम्भ हो रहा है जो कि हिन्दुओ के सबसे बड़े पर्व मे से एक है। दुर्गा पूजा / नवरात्री मे देश के कोने कोने मे गरबा रास का आयोजन किया जाता है। हिन्दू धर्म मे ये मान्यता है कि गरबा नृत्य माता को बहुत प्रिय है इसलिए उन्हें प्रसन्न करने के लिए नवरात्री मे गरबा नृत्य का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन पूर्ण रूप से हिन्दुओ का आयोजन है और इसे हिन्दुओ का ही बने रहने दिया जाए।

सक्षम के लोगो ने मांग की है कि, बस्तर जिले मे जहाँ भी गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है वह पूर्ण रूप से सनातन संस्कृति के आधार पर हो, फूहड़ता ना परोसा जाए, गरबा नृत्य को लड़के लड़कियों के नाच का मंच नहीं बनाने दिया जाएगा और गराब से पूर्व मातारानी की आरती कर पुरे सनातन रीती रीवाज से माथे पर तिलक लगाकर गरबा नृत्य होना चहिये अन्यथा सक्षम इस प्रकार के कुकृत्य बर्दास्त नहीं करेगा और गरबा रास के नाम पर अभद्रता व धार्मिक आस्था को ठेस वाले समिति के खिलाफ एफ. आई. आर दर्ज करवाएंगे और आयोजन को तत्काल बंद करवा दिया जाएगा।