मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा,16 मजदूर हुए घायल घायलों का उपचार दोरनापाल स्वास्थ्य केंद्र में जारी -




सुकमा- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पेंटा के पास हुआ बड़ा सड़क हादसा सुकमा जिले से लगे उड़ीसा से आंध्र प्रदेश मिर्ची तोड़ने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप वाहन सुकमा के पेंटा नेशनल हाईवे 30 में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार 16 मजदूरों को गंभीर चोटे आई है. जिन्हें उपचार के लिए दोरनापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा के सिंघनगुड़ा से प्रतिवर्ष मजदूर मिर्ची तोड़ने के लिए आंध्रप्रदेश के चिंतुर इलाके में जाते हैं. इसी कड़ी में 27 मजदूर आज भी उड़ीसा से पिकअप वाहन में सवार होकर आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हुए थे. और जैसे ही दोरनापाल के नजदीक पेंटा गांव के पास पहुंचे तो अचानक मोड़ के पास गाय को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन पलटने से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हुआ. जैसे तैसे वाहन में फंसे लोगों को अन्य मजदूरों की मदद से बाहर निकाला गया. और इस घटना की जानकारी संजीवनी एक्सप्रेस 108 को दिया गया. सूचना मिलते ही 108 की गाड़ी मौके पर पहुंची ईएमटी पोडियम भीम,पायलेट चंद्रकांत द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुए। सभी घायलों को उपचार के लिए दोरनापाल अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. इधर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन को थाना पहुंचाया है. फिलहाल सभी घायल मजदूर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी पहुंचे अस्पताल-
पिकअप पलटने की जानकारी लगने के बाद सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी भी दोरनापाल अस्पताल पहुंचे. और स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से बातचीत की. इसके अलावा डॉक्टरों को भी उचित इलाज के लिए निर्देश दिया गया.
इससे पहले भी सुकमा जिले के चिंता गुफा इलाके में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिसमें ग्रामीण घायल हुए थे और इन घायलों को नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने अस्पताल पहुंचाया था.