पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर 13 मार्च को राजधानी में होगा रैली एवं धरना प्रदर्शन.... वीरेंद्र दुबे बोले, 'एनपीएस कर्मचारी NOPRUF के बैनर में पुरानी पेंशन लेने लामबंद हुए'.... राजस्थान के तर्ज में छत्तीसगढ़ में भी हो पुरानी पेंशन बहाली....
Rally and picketing will be held in the capital on March 13 to demand restoration of old pension




रायपुर। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के संचालक मंडल की वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से पुरानी पेंशन बहाली हेतु 13 मार्च रविवार को राजधानी रायपुर में धरना और रैली आयोजित कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का निर्णय लिया गया । वर्चुअल बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत राजस्थान शासन द्वारा OPS बहाली की घोषणा का स्वागत किया गया।
NOPUF के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से अप्रैल 2005 के बाद नियुक्ति कर्मचारी अधिकारियों के लिए नई पेंशन योजना लागू की थी जो कि कर्मचारी अधिकारी एवं उसके परिवार के लिए लाभदायक नहीं है।
नई पेंशन स्कीम जो प्रावधान है उसमें बेसिक सैलरी डीए का 10 फ़ीसदी हिस्सा की कटौती होती है, नई पेंशन स्कीम शेयर बाजार पर आधारित है इसलिए यह सुरक्षित नहीं है। नई पेंशन योजना में जीपीएफ की सुविधा नहीं है एवं लोन सुविधा भी नहीं है। पुरानी पेंशन योजना में रिटायरमेंट के समय वेतन की आधी राशि पेंशन के रूप में दी जाती है। वही दूसरी तरफ जीपीएस से लोन लेने के लिए सुविधा है रिटायरमेंट के समय प्राप्त राशि मे किसी भी प्रकार का आयकर नहीं लगता है।
NOPRUF के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे ने कहा कि NOPRUF के बैनर में OPS सप्ताह के तहत 27 फरवरी से 6 मार्च तक सभी 90 विधायकों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जा रहा है। मंत्रालय में 3 मार्च को पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा. जिसमें मांग किया जाएगा कि राजस्थान की तरह छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन तत्काल लागू किया जाए।
वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र दुबे छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ, संजय शर्मा छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ , राजेश शर्मा राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी' लेलून भारद्वाज क्रांतिकारी शिक्षक संघ, डॉ रवि बंजारे छत्तीसगढ़ शासकीय शिक्षा महाविद्यालय अध्यापक एवं कर्मचारी संघ, बीवी जायसवाल सीएसईबी डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन निर्मल साहू राजस्व पटवारी संघ तुलसी साहू प्रदेश पंचायत सचिव संघ महेंद्र सिंह राजपूत मंत्रालय कर्मचारी संघ शैलेंद्र सोनी न्यायालय कर्मचारी संघ राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी राजेश शर्मा बसंत चतुर्वेदी सुनील यादव छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक संघ कमल चंद्राकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ शामिल हुए।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई हेतु शिक्षक, लिपिक , पंचायत सचिव, पटवारी ,राजस्व अधिकारी कर्मचारी, सीएसईबी मंत्रालय कर्मचारी संघ, संचालन कर्मचारी संघ ,न्यायालय कर्मचारी संघ, व सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी NOPRUF में एकजुट हो चुके हैं|