चौकी भंवरपुर थाना बसना की कार्यवाही 10 लीटर हाथ भट्ठी अवैध महुआ शराब का परिवहन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर

चौकी भंवरपुर थाना बसना की कार्यवाही 10 लीटर हाथ भट्ठी अवैध महुआ शराब का परिवहन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर
चौकी भंवरपुर थाना बसना की कार्यवाही 10 लीटर हाथ भट्ठी अवैध महुआ शराब का परिवहन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर

पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया मेघा टेम्भूरकर के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए  अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली श्री विकास पाटले तथा थाना प्रभारी बसना श्री निखिल राखेचा(IPS) के मार्गदर्शन में चौकी भंवरपुर में दिनांक 16/06/2022 को मुखबिर की सूचना पर बताए स्थान में दबिश देने पर ग्राम पैता मेन रोड स्कूल के सामने में आरोपी  अनुज पांडे पिता स्व बिहारी पांडे उम्र 28 वर्ष साकिन डूमरपाली थाना बसना घटना स्थल ग्राम पैता मेन रोड स्कूल के सामने आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के बड़े थैला के अंदर एक बड़ी सफेद  झिल्ली के अंदर करीबन 10 लीटर  हाथ भट्टी महुवा शराब कुल जुमला 10 लीटर कीमती लगभग 2000 रुपए एवं एक बिना नंबर के पीले रंग की RX 100 मोटर साइकिल में परिवहन करते गवाहों
 के समक्ष जप्त कर मौके पर सीलबंद कर कब्जा पुलिस लिया गया ।आरोपी अनुज पांडे का कृत्य अपराध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का पाये जाने पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से  आरोपी को  ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरी नसीम उद्दीन खान प्र.आ.राजेन्द्र ब्यहार आरक्षक गोपाल साहू, यूचन्द बंशे का विशेष योगदान रहा।