Bride's Viral News: दुल्हन बनकर लंदन में घुमने लगी लड़की, नज़ारा ऐसा कि देखते रह गये लोग, देखें विडियो...

Bride's Viral News: The girl started roaming in London after becoming a bride, the sight was such that people kept watching, watch the video... Bride's Viral News: दुल्हन बनकर लंदन में घुमने लगी लड़की, नज़ारा ऐसा कि देखते रह गये लोग, देखें विडियो...

Bride's Viral News: दुल्हन बनकर लंदन में घुमने लगी लड़की, नज़ारा ऐसा कि देखते रह गये लोग, देखें विडियो...
Bride's Viral News: दुल्हन बनकर लंदन में घुमने लगी लड़की, नज़ारा ऐसा कि देखते रह गये लोग, देखें विडियो...

Bride's Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया का दायरा बहुत बड़ा है. लोग चाहकर भी इनसे निगाहें नहीं हटा पाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक भारतीय लड़की है. उसने ऐसा तरीका निकाला जिसके बाद हर किसी की निगाहें बस उसी पर अटक गईं. लड़की दुल्हन बनकर लंदन मेट्रो और फिर सड़कों पर घूमती नजर आई. इस दौरान उसे जिसने भी देखा फैन हो गया. हैरानी भरी निगाहों से लोग उसे बस देखते रह गए. अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (Bride's Viral News)

लहंगा पहनकर लंदन मेट्रो में गई लड़की

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसमें इंडियन लड़की लंदन की सड़कों पर और फिर मेट्रो में लाल और गोल्ड रंग का ब्राइडल लहंगा पहनकर घूमती नजर आई. इस दौरान दुल्हन के लिबाज में लड़की को देख अंग्रजों के होश उड़ गए. सब टकटकी लगाकर निहारते रहे. मेट्रो के साथ सड़कों पर भी सबकी निगाहें लड़की पर जा अटक गई. दुल्हन के गेटअप में लड़की काफी खूबसूरत नजर आई रही थी और हर कोई उसकी तारीफ कर रहा था. लहंगे के साथ ही लड़की ने भारी गहने और दुल्हन वाला मेकअप भी कर रखा था. (Bride's Viral News)

देखें इस वीडियो को-