Lion and Buffalo Fight: मैदान में भैंसों ने शेर के बच्चे को यू हवा में उछाल-उछालकर पीटा, भयानक मंजर देख सहम उठेंगे आप - देखें वीडियो...
Lion and Buffalo Fight: Buffaloes beat the lion cubs in the field by tossing them in the air, you will be shocked to see the terrible scene - watch video... Lion and Buffalo Fight: मैदान में भैंसों ने शेर के बच्चे को यू हवा में उछाल-उछालकर पीटा, भयानक मंजर देख सहम उठेंगे आप - देखें वीडियो...




Lion and Buffalo Fight :
:
नया भारत डेस्क : शेर या बाघ दूसरे जानवरों का शिकार कर देते हैं. लेकिन ये कभी नहीं सुना होगा कि कोई जानवर शेर का ही शिकार कर दे. सामने आए लेटेस्ट वाइल्ड एनिमल वीडियो में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. वीडियो दिखाता है कि जंगल में एक जगह पर भैंसों का झुंड नजर आ रहा है. अगले ही पर वहां शेर का एक बच्चा पहुंच जाता है. सभी भैंसों ने मिलकर शेर के बच्चे को दर्दनाक मौत दे दी. नजारा देख आप भी सिहर उठेंगे.
शेर के बच्चे को उतारा मौत के घाट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में भैंसों के झुंड में शेर का बच्चा आ जाता है. उसे देख भैंसों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया फिर.....
यहां देखिए भैंसों का खौफनाक रूप :