Self Harm From Anger : गुस्से में दूसरे का नहीं बल्कि खुद का होता है नुकसान! भेड़ से जुड़ा ये वीडियो देख समझ जाएंगे आप, देखे वायरल विडियो...

Self Harm From Anger: Anger does not harm to others but to yourself! You will understand by watching this video related to sheep, watch the viral video... Self Harm From Anger : गुस्से में दूसरे का नहीं बल्कि खुद का होता है नुकसान! भेड़ से जुड़ा ये वीडियो देख समझ जाएंगे आप, देखे वायरल विडियो...

Self Harm From Anger : गुस्से में दूसरे का नहीं बल्कि खुद का होता है नुकसान! भेड़ से जुड़ा ये वीडियो देख समझ जाएंगे आप, देखे वायरल विडियो...
Self Harm From Anger : गुस्से में दूसरे का नहीं बल्कि खुद का होता है नुकसान! भेड़ से जुड़ा ये वीडियो देख समझ जाएंगे आप, देखे वायरल विडियो...

Self Harm From Anger :

 

भगवान बुद्ध ने कहा है कि गुस्सा एक ऐसी बुराई है, जिसकी वजह से बाद में पछताना पड़ता है. इसलिए समय रहते गुस्से पर काबू कर लेना चाहिए. हालांकि गुस्सा सिर्फ इंसानों को ही नहीं आता, बल्कि जानवरों को भी गुस्सा आता है और ऐसे में देखने को मिलता है कि कई बार वो खुद का ही नुकसान कर बैठते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक भेड़ से जुड़ा हुआ है और बहुत ही मजेदार है.

दरअसल, भेड़ काफी गुस्से में रहता है और गुस्से में वो क्या करता है, किसे मारने की कोशिश करता है, उसे खुद पता नहीं होता और ऐसे में वो खुद का ही नुकसान कर बैठता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भेड़ एक बड़े से टब को देख कर अचानक गुस्से में आ जाता है और उसपर अटैक कर देता है. वह दूर से दौड़कर आता है और टब को अपनी सींग से मारने की कोशिश करता है. इस दौरान वह टब सहित उलट जाता है और चोट खा बैठता है. ऐसे में गुस्से में वह दूसरे का नहीं बल्कि खुद का ही नुकसान करता नजर आता है. 

देखिए भेड़ का गुस्से वाला मजेदार अंदाज

ज़्यादा गुस्सा करने में, अपना ही नुकसान है. pic.twitter.com/1jaySzDmZJ

— Dipanshu Kabra (@ipskabra) August 16, 2022