Suresh Raina: कोच की बेटी को ही अपना दिल दे बैठे थे सुरेश रैना, खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से नही... जाने इनकी प्रेम कहानी....
Suresh Raina: Suresh Raina was giving his heart to the coach's daughter, not with any actress in terms of beauty... Know their love story. Suresh Raina: कोच की बेटी को ही अपना दिल दे बैठे थे सुरेश रैना, खूबसूरती के मामले में किसी एक्ट्रेस से नही... जाने इनकी प्रेम कहानी....




Suresh Raina wife :
नया भारत डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की लव स्टोरी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। सुरेश रैना अपनी तूफानी पारी के लिए फेमस हैं. उनके पास वह कला है वो चंद गेंदों में ही मैच बदल देते हैं. सुरेश रैना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. सुरेश रैना की वाइफ प्रियंका चौधरी दिखने में बहुत ही खूबसूरत हैं. आज हम अपनी रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं प्रियंका चौधरी के बारे में.
प्रियंका तेजपाल चौधरी की बेटी हैं, जो सुरेश रैना के पहले कोच रहे थे. मुरादनगर में जन्मे तेजपाल ने गाजियाबाद में कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी. सुरेश और प्रियंका मुरादनगर में पड़ोसी थे और दोनों के परिवार एक-दूसरे को अच्छे से जानते थे. (Suresh Raina wife)
प्रियंका KIET ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस से इंजीनियर हैं. उन्होंने बाद में एक आईटी पेशेवर के रूप में काम किया. Graduation की पढ़ाई करने के लिए वह नीदरलैंड चली गईं थीं, लेकिन उससे पहले उन्होंने बैंक में भी काम किया था. (Suresh Raina wife)
भारत आने के बाद प्रियंका चौधरी अपने बचपन की दोस्त सुरेश रैना से मिलीं. उसके बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. सुरेश रैना ने 3 अप्रैल 2015 को दिल्ली में एक निजी शादी समारोह में प्रियंका चौधरी से शादी की. (Suresh Raina wife)
शादी के बाद प्रियंका ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के मुद्दों से संबंधित कई सामाजिक कार्य और व्यावसायिक गतिविधियां की हैं. प्रियंका चौधरी ने एक बेबी केयर ब्रांड 'माते' लॉन्च किया और यह 'ग्रेसिया रैना फाउंडेशन (GRF) के साथ काम करता है. GRF मां और बच्चे की देखभाल करता है. इसकी हेड प्रियंका चौधरी हैं. (Suresh Raina wife)
सुरेश रैना और प्रियंका दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे. बाद में जब प्रियंका का परिवार पंजाब शिफ्ट हो गया तब दोनों के बीच संपर्क भी टूट गया. बाद में 2008 के दौरान दोनों की एयरपोर्ट पर पांच मिनट की मुलाकात हुई. इसके बाद रैना और प्रियंका ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. आज दोनों ग्रेसिया और रियो दो बच्चों के मां-बाप हैं. (Suresh Raina wife)
सुरेश रैना की गिनती दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2020 में रिटायरमेंट ले चुके हैं. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. सुरेश रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट मैच, 226 वनडे मैच और 78 टी20 मैच खेले हैं. (Suresh Raina wife)