Badshah VS Honey Singh : 'पापा का कमबैक हो जाएगा तुम्हारे'- बादशाह ने स्टेज पर कह दी ये बात, फिर जो हुआ, देखें विडियो...
Badshah VS Honey Singh: 'Papa's comeback will happen for you' - Badshah said this on stage, what happened next, watch the video... Badshah VS Honey Singh : 'पापा का कमबैक हो जाएगा तुम्हारे'- बादशाह ने स्टेज पर कह दी ये बात, फिर जो हुआ, देखें विडियो...




Badshah VS Honey Singh :
नया भारत डेस्क : रैपर और सिंगर Badshah ने बिना नाम लिए फेमस सिंगर यो यो Honey Singh पर तंज कसा है. स्टेज पर बादशाह थे, तो दर्शकों की भीड़ में कुछ हनी सिंह के फैंस भी थे. उन्होंने उकसाया तो Badshah ने चार बात अपनी तरफ से भी बोल दी. जिसके बाद अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दोनों के बीच कड़वाहट बहुत सालों पहले से चल रही है. (Badshah VS Honey Singh)
बता दें कि सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि Badshah स्टेज पर थे, तभी फैंस Honey Singh का नाम लेने लगे. इसके बाद Badshah ने भी पलटकर जवाब जबरदस्त जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘एक पेन और पेपर देना. गिफ्ट लाया हूं तुम्हारे लिए. कुछ लिरिक्स लिख के देता हूं. पापा का कमबैक हो जाएगा तुम्हारे. यही काम रह गया है तुम्हारा और तो पल्ले है. (Badshah VS Honey Singh)
Badshah replied to Honey Singh Fans ????
— Hood Waali Baatcheet (@hood_wali_baat) March 16, 2024
Badshah bhay ab Badmos ho chuke hai ???????? pic.twitter.com/bdYxlEnJ2D
बता दें कि सामने आए वीडियो में देखा जा रहा है कि Badshah स्टेज पर थे, तभी फैंस Honey Singh का नाम लेने लगे. इसके बाद Badshah ने भी पलटकर जवाब जबरदस्त जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘एक पेन और पेपर देना. गिफ्ट लाया हूं तुम्हारे लिए. कुछ लिरिक्स लिख के देता हूं. पापा का कमबैक हो जाएगा तुम्हारे. यही काम रह गया है तुम्हारा और तो पल्ले है नहीं कुछ’. (Badshah VS Honey Singh)
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर फेवरेट सिंगर को सपोर्ट करने के लिए फैंस ट्वीट करने लगे. एक ने लिखा, ‘भाई ये Badshah ने तो कतई बेइज्जती कर दी हनी पाजी की.’ दूसरे ने कॉमेंट किया, ‘पाजी वो चाइल्डहुड हीरो है आज भी बच्चे हेयर स्टाइल फॉलो करते हैं.’ एक और ने तगड़ा जवाब दिया, ‘एक Honey Singh इसके जैसे 200 बादशाह खा जाए.’ अन्य ने कॉमेंट किया, ‘पहले ये खुद तो लिरिक्स लिखना सीख ले.’ (Badshah VS Honey Singh)