Elephant Viral news : शख्स के पीछे पड़ गया जंगली हाथी, बचने के लिए चढ़ा पेड़ पर लेकिन वहां भी हाथी ने नहीं छोड़ा पीछा, आगे का नज़ारा देखने लायक- देखें वीडियो...

Elephant Viral news: A wild elephant chased a man, climbed a tree to escape, but even there the elephant did not give up the chase, the view ahead is worth watching – watch the video… Elephant Viral news : शख्स के पीछे पड़ गया जंगली हाथी, बचने के लिए चढ़ा पेड़ पर लेकिन वहां भी हाथी ने नहीं छोड़ा पीछा, आगे का नज़ारा देखने लायक- देखें वीडियो...

Elephant Viral news : शख्स के पीछे पड़ गया जंगली हाथी, बचने के लिए चढ़ा पेड़ पर लेकिन वहां भी हाथी ने नहीं छोड़ा पीछा, आगे का नज़ारा देखने लायक- देखें वीडियो...
Elephant Viral news : शख्स के पीछे पड़ गया जंगली हाथी, बचने के लिए चढ़ा पेड़ पर लेकिन वहां भी हाथी ने नहीं छोड़ा पीछा, आगे का नज़ारा देखने लायक- देखें वीडियो...

Elephant Viral news :

 

नया भारत डेस्क : हाथी वैसे तो काफी शांत जानवर होता है लेकिन गुस्सा आ जाने पर वो काफी विध्वंसक साबित होता है. हाथी एक बार किसी के पीछे पड़ जाए तो सबक सिखाकर ही दम लेता है. अभी हाथी से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो खूब ध्यान खींच रहा है. इसमें देख सकते हैं कि हाथी जंगल में एक शख्स के पीछे पड़ जाता है. बचने के लिए वो पेड़ पर चढ़ जाता है लेकिन हाथी वहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ता है. फ्रेम में आगे का नजारा देखने लायक है. (Elephant Viral news)

शख्स के पीछे पड़ा हाथी

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल में हाथी काफी गुस्से में दिखाई दे रहा है. शख्स की नजर पड़ते ही वो घबरा जाता है और बचने के लिए इधर-उधर भागने लगता है. अंत में शख्स पेड़ पर चढ़ जाता है, लेकिन हाथी वहां भी पहुंच जाता है. अब लगता है कि वो शख्स को सबक सिखाएगा, लेकिन हाथी उसे अपनी सूंड से उठाता है और पीठ पर बैठाकर चल देता है. (Elephant Viral news)

हाथी ने किया शख्स का पीछा, देखें वीडियो-