Road Accident Viral Video: भीषण बस एक्सीडेंट की चपेट में आया एक शख्स पर. भयंकर टक्कर के बाद भी शख्स को नहीं आई एक भी खरोंच- देखे कैसे....

Road Accident Viral Video: A person came under the grip of a horrific bus accident. Even after a fierce collision, the person did not get a single scratch - see how.... Road Accident Viral Video: भीषण बस एक्सीडेंट की चपेट में आया एक शख्स पर. भयंकर टक्कर के बाद भी शख्स को नहीं आई एक भी खरोंच- देखे कैसे....

Road Accident Viral Video: भीषण बस एक्सीडेंट की चपेट में आया एक शख्स पर. भयंकर टक्कर के बाद भी शख्स को नहीं आई एक भी खरोंच- देखे कैसे....
Road Accident Viral Video: भीषण बस एक्सीडेंट की चपेट में आया एक शख्स पर. भयंकर टक्कर के बाद भी शख्स को नहीं आई एक भी खरोंच- देखे कैसे....

Accident Ka Video : 

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि हमारे होश उड़ जाते हैं. यकीन नहीं होता कि कभी ऐसा भी हो सकता है. अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखकर सचमुच सोच में पड़ जाएंगे. दरअसल वीडियो भीषण बस एक्सीडेंट से जुड़ा है, जिसकी चपेट में एक शख्स आ गया. हैरानी होगी की कि इतनी भयंकर टक्कर लगने के बाद बस के तो परखच्चे उड़ गए, मगर शख्स को खरोंच तक नहीं आई. (Accident Ka Video)

दिखा चमत्कारिक नजारा

वायरल हो रहे दस सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स सड़क किनारे आराम से जा रहा है. फ्रेम में सबकुछ सामान्य नजर आता है कि तभी पीछे से अनियंत्रित बस आती हुई दिखाई दी. बस की रफ्तार देखकर ही पता चलता है कि बहुत बड़ा एक्सीडेंट होने वाला है. अगले सेकंड बस शख्स के ठीक पास पहुंची और भीषण टक्कर मार दी. देखकर लगा कि इतने खतरनाक एक्सीडेंट के बाद वो बच नहीं पाएगा, मगर तभी चमत्कारिक नजारा दिखाई दिया. (Accident Ka Video)

यहां देखिए वायरल वीडियो