Viral video : साइकिल चलाने की कोशिश में अचानक गिरा बच्चा, फिर जो हुआ वो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखें वीडियो...

Viral video: The child suddenly fell while trying to ride a bicycle, then your laughter will not stop seeing what happened, watch the video... Viral video : साइकिल चलाने की कोशिश में अचानक गिरा बच्चा, फिर जो हुआ वो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखें वीडियो...

Viral video : साइकिल चलाने की कोशिश में अचानक गिरा बच्चा, फिर जो हुआ वो देख नहीं  रुकेगी आपकी हंसी, देखें वीडियो...
Viral video : साइकिल चलाने की कोशिश में अचानक गिरा बच्चा, फिर जो हुआ वो देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखें वीडियो...

Social media Viral video :

 

यह वीडियो एक बच्चे का है, जो अभी साइकिल चलाना सीख रहा होता है और अचानक गिर जाता है. उसके बाद वह कुछ ऐसा करने लगता है कि शायद ही लोगों ने कभी इस तरह की चीज देखने की उम्मीद की होगी.आपने भी बचपन में साइकिल चलाना सीखा ही होगा. जाहिर है कि कोई भी बच्चा जब साइकिल चलाना सीखता है तो वह कई बार गिरता जरूर है, चोट लगती है, लेकिन फिर भी हौसला नहीं हारता और साइकिल चलाना जारी रखता है. इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है. एक लड़का साइकिल चलाते-चलाते अचानक मोड़ने के चक्कर में गिर पड़ता है, लेकिन साइकिल नहीं उठाता बल्कि वहीं अनोखे अंदाज में डांस करना शुरू कर देता है. शायद ही आपने कभी किसी बच्चे को यूं गिरने के बाद डांस करते देखा होगा.वैसे तो कई बच्चे ऐसे होते हैं कि गिरने के बाद गुस्सा हो जाते हैं और साइकिल पर ही अपना गुस्सा उतारने लगते हैं या फिर गुस्सा होकर साइकिल वहीं पर छोड़कर चले जाते हैं. 

देखें वीडियो: