Cameraman Asked Husband-Wife to Kiss : फोटोशूट कर रहे कैमरामैन ने हसबैंड-वाइफ से की KISS करने की बात, लेकिन हुआ कुछ ऐसा की नज़ारा देख कैमरामैन भी शरमा गया- देखें वीडियो...
Cameraman Asked Husband-Wife to Kiss: The cameraman doing the photoshoot asked the Husband-Wife to kiss, but the cameraman also blushed after seeing such a scene - watch the video... Cameraman Asked Husband-Wife to Kiss : फोटोशूट कर रहे कैमरामैन ने हसबैंड-वाइफ से की KISS करने की बात, लेकिन हुआ कुछ ऐसा की नज़ारा देख कैमरामैन भी शरमा गया- देखें वीडियो...




Cameraman Asked Husband-Wife to Kiss :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर वेडिंग से जुड़े वीडियो में चकित करने वाला दृश्य देखने को मिलता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैमरामैन एक हसबैंड-वाइफ का फोटशूट करना चाह रहा है. वो उन्हें कुछ निर्देश दे रहा है. कुछ देर बाद हसबैंड-वाइफ एक दूसरे को किस करने लगते हैं और उसमें पूरी तरह खो जाते हैं. कैमरामैन भी इस नजारे को देख हिल जाता है और मौके से भाग लेता है. (Cameraman Asked Husband-Wife to Kiss)
पत्नी-पत्नी के फोटशूट से घबराया कैमरामैन
वायरल हो रहा यह वीडियो किसी शादी फंक्शन का मालूम चलता है. इसमें एक हसबैंड-वाइफ कैमरामैन के पास दिख रहे हैं और उससे फोटोशूट की गुजारिश कर रहे हैं. कैमरामैन भी पहले उन्हें कुछ इंस्ट्रक्शन देता है. लेकिन जैसे ही कैमरा ऑन होता है हसबैंड-वाइफ एक दूसरे को किस करने में खो जाते हैं. (Cameraman Asked Husband-Wife to Kiss)
यहां देखिए इस वीडियो को-