Viral Video : कौन है ये विदेशी सिंगर, जिसने गिटार के साथ 'पटाखा गुड्डी' पर लगाया देसी तड़का, देखे पूरा विडियो...
Viral Video: Who is this foreign singer, who applied desi tadka on 'Patakha Guddi' with guitar, watch full video... Viral Video : कौन है ये विदेशी सिंगर, जिसने गिटार के साथ 'पटाखा गुड्डी' पर लगाया देसी तड़का, देखे पूरा विडियो...




Social Media Viral Video :
पुर्तगाल के मशहूर गिटारवादक और संगीतगार आंद्रे एंट्यून्स (Andre Antunes) गानों को रिमिक्सिंग के लिए जाने जाते हैं. इसी कड़ी में उनका एक ट्रैंक वायरल हो रहा है. जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक महीने पहले शेयर किए गए इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 11 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लोग इस पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोकप्रिय सूफी गीत का रेड हॉट चिली पेपर्स संस्करण पटाखा गुड्डी” को गिटारवादक ने अपने “Throw Away your Television”, “Right on Time” के साथ रीमिक्स किया है. जिसमें नूरन बहनें एक पंजाबी चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान पटाखा गुड्डी गाते हुई नजर आ रही है और एंट्यून्स ने इसी के साथ स्प्लिट स्क्रीन में टैलेंट को दिखाया है.
यहां देखिए वीडियो :