Shocking ! सुमद्र में गहराई में हजारों फीट नीचे छिपी रहती है ये अजीबो गरीब भेड़िए जैसी दिखने वाली मछली, दैत्य जीव के मुंह खोलते ही कांप गया मछुआरा...

Shocking! This strange wolf-like fish is hidden thousands of feet deep in the ocean, the fisherman trembled as soon as the demon creature opened its mouth...

Shocking ! सुमद्र में गहराई में हजारों फीट नीचे छिपी रहती है ये अजीबो गरीब भेड़िए जैसी दिखने वाली मछली,  दैत्य जीव के मुंह खोलते ही कांप गया मछुआरा...
Shocking ! सुमद्र में गहराई में हजारों फीट नीचे छिपी रहती है ये अजीबो गरीब भेड़िए जैसी दिखने वाली मछली, दैत्य जीव के मुंह खोलते ही कांप गया मछुआरा...

Shocking :

 

विज्ञान की इतनी तरक्की के बावजूद कई चीजों की जानकारी हमें मिल पाई है तो वहीं कुछ अभी भी समुद्र की गहराइयों में छिपकर रह रहे हैं. कई बार समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरों को गहराइयों से अजीबोगरीब तरह के जीव मिल जाते हैं. बात अगर मछलियों की जाए तो 28 हजार से भी अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं, जिन्हें अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है. हालांकि बहुत सी मछलियां तो ऐसी भी हैं, जिनके बारे में गिने-चुने लोगों को ही जानकारी है और कुछ लोग बेहद ही दुर्लभ हैं.

एक ऐसी ही दुर्लभ मछली इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसका मुंह एकदम भेड़िए की तरह है.मामला संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) का है. जहां कुछ मछुवारों के हाथ एक दैत्य भेड़िया मछली लगी. जिसे देखने के बाद नावों पर मौजूद सभी लोग चौंक गए. इस दैत्य का वीडियो मछुआरे जैकब नोल्स (fisherman Jacob Knowles) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसने सबको चौंका कर रख दिया है.

यहां देखिए वीडियो :

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

[removed][removed]