Magical Viral Video: बाप के सामने बेटी ने दिखाया ऐसा जादू, एक ही झटके में गायब कर दिया नीम्बू, नज़ारा देख हिल जायेगा आपका दिमाग- देखें विडियो...
Magical Viral Video: Daughter showed such magic in front of father, made lemon disappear in one stroke, your mind will be shaken after seeing the scene - watch video... Magical Viral Video: बाप के सामने बेटी ने दिखाया ऐसा जादू, एक ही झटके में गायब कर दिया नीम्बू, नज़ारा देख हिल जायेगा आपका दिमाग- देखें विडियो...




Magical Viral Video :
नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर फनी वीडियो की भरमार है जो हंसा-हंसाकर पेट फुला देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो बाप बेटी से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं किस तरह एक लड़की अपने पिता को जादू दिखा रही है. वो उन्हें इस तरह बेवकूफ बनाती है बेचारी चौंक जाते हैं. वो अंत तक अपनी बेटी की कलाकारी को समझ नहीं पाते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर नेटिजन्स के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. (Magical Viral Video)
पिता को जादू दिखाने लगी बेटी
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की अपने पिता के साथ बैठी हुई है. उसे कुछ शरारत सूझती है. वो जाकर दो बड़े नींबू और दो प्लास्टिक के ग्लास लेकर आती है. अब वो अपने पिता को जादू दिखाना शुरू करती है. किसी जादूगर की तरह वो नींबू को एक ग्लास से दूसरे ग्लास में ट्रांसफर कर देती है. पिता हर बार उसकी जादूगरी को देख चौंक जाता है. बेटी कई बार नींबू को गायब करके दिखाती है. लेकिन अंत में उसका राज उस समय खुल जाता है जब वो दिखाती है कि उसने ग्लास के अंदर नींबू को दबा रखा है. उसे जो भी नींबू गायब करना होता है वो उसे ग्लास के अंदर दबा लेती है. (Magical Viral Video)
यहां देखिए इस वीडियो को:-