Bride Groom Firing Video: स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने तान दी बंदूक... की ताबड़तोड़ फायरिंग... थर्राया माहौल... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....

Bride Groom Firing Viral Video

Bride Groom Firing Video: स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने तान दी बंदूक... की ताबड़तोड़ फायरिंग... थर्राया माहौल... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....
Bride Groom Firing Video: स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने तान दी बंदूक... की ताबड़तोड़ फायरिंग... थर्राया माहौल... फिर जो हुआ... देखें वीडियो.....

Bride Groom Firing Viral Video

नयाभारत डेस्क. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा दुल्हन को देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शादी का स्टेज बना हुआ है और दूल्हा दुल्हन साथ में खड़े हुए हैं. ठीक इसी दौरान अचानक से दूल्हा अपनी हाथ में रिवॉल्वर निकाल लेता है और हवाई फायरिंग करने लगता है. जैसे ही उसकी बंदूक से ठांय की आवाज निकलती है बगल में खड़ी दुल्हन डर जाती है. वह अपने कानों पर हाथ रखती है और कांप उठती है. 

शादी में पहुंचे मेहमानों को भी समझ में नहीं आया कि दूल्हे ने अचानक ऐसी फायरिंग क्यों की है. मेहमान इधर-उधर देखने लगे। किसी ने बताया कि जहां शादी हो रही है वहां का रिवाज है कि दूल्हा फायरिंग करता है. जबकि यह भी बताया गया कि यह सिर्फ एक हर्ष फायरिंग थी. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स की तरफ से मिलीजुली प्रतिक्रिया आने लगी.