Dance Ka Video: ऋतिक रोशन के गाने ‘जय-जय शिवशंकर’ पर लड़के ने हूबहू कॉपी किया जबरदस्त डांस स्टेप, एक स्टेप ने तो आग ही लगा दी- देखें वीडियो...
Dance Ka Video: On Hrithik Roshan's song 'Jai-Jai Shivshankar', the boy copied the tremendous dance step, one step set it on fire - watch the video... Dance Ka Video: ऋतिक रोशन के गाने ‘जय-जय शिवशंकर’ पर लड़के ने हूबहू कॉपी किया जबरदस्त डांस स्टेप, एक स्टेप ने तो आग ही लगा दी- देखें वीडियो...




Dance Ka Video :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कभी कोई बच्चा डांस से तहलका मचा देता है तो कभी कोई बुजुर्ग का डांस वायरल हो जाता है. अभी एक लड़के का वीडियो सामने आया है जिसमें वो ऋतिक रोशन के गाने ‘जय-जय शिवशंकर’ पर उन्हीं के गेटअप में डांस कर रहा है. लड़के ने इस दौरान हूबहू ऋतिक के डांस की नकल उतारकर रख दी. वीडियो अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मच गया.
ऋतिक रोशन जैसा डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस तरह से ऋतिक रोशन ने’जय-जय शिवशंकर’ गाने पर लुक रखा हुआ था ठीक उसी तरह इस लड़के ने भी अपना हुलिया वैसा ही बना रखा है. म्यूजिक बजते ही लड़का ने डांस शुरू किया और एक के बाद एक ऋतिक के सारे डांस स्टेप्स को नकल कर गया.
यहां देखिए वीडियो