Bride's amazing dance viral Video: भोजपुरी गाने पर दुल्हन ने किया ऐसा गजब का डांस, मुंह देखता रह गया दूल्हा, देखें वीडियो...
Bride's amazing dance viral Video: The bride did such a wonderful dance on the Bhojpuri song, the groom kept looking at her face, watch the video ... Bride's amazing dance viral Video: भोजपुरी गाने पर दुल्हन ने किया ऐसा गजब का डांस, मुंह देखता रह गया दूल्हा, देखें वीडियो...




Social Media Viral video :
शादी से पहले या शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को घरवाले डांस करने पर मजबूर कर ही देते हैं. कुछ जोड़े तो इस दौरान शरमा जाते हैं पर कुछ ऐसे भी होते हैं जो खुलकर डांस करते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन डांस के लिए स्टेज पर गए हुए हैं.
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि दूल्हा अपनी मस्ती में डांस किए जा रहा है. दुल्हन भी डांस की कोशिश करती है लेकिन वो शर्माने लगती है. कुछ देर बाद वो दूल्हे के कान में कुछ कहती है और फिर डीजे वाला भोजपुरी गाना बजा देता है. फिर क्या था दुल्हन पूरी तरह से खुल गई और ऐसा डांस किया कि दूल्हा सहित सब पर भारी पड़ गई.
यहां देखें वीडियो: