Monkey and girl Viral News: लड़की को देखते ही डर गया बन्दर, नज़ारा देख हो जायेंगे हंसी से लोटपोट- देखें मजेदार विडियो...

Monkey and girl Viral News: The monkey got scared as soon as he saw the girl, you will burst out laughing after seeing the sight - watch the funny video... Monkey and girl Viral News: लड़की को देखते ही डर गया बन्दर, नज़ारा देख हो जायेंगे हंसी से लोटपोट- देखें मजेदार विडियो...

Monkey and girl Viral News: लड़की को देखते ही डर गया बन्दर, नज़ारा देख हो जायेंगे हंसी से लोटपोट- देखें मजेदार विडियो...
Monkey and girl Viral News: लड़की को देखते ही डर गया बन्दर, नज़ारा देख हो जायेंगे हंसी से लोटपोट- देखें मजेदार विडियो...

Ladki Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कुछ दृश्य तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही लोगों की हंसी छूट जाती है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक लड़की और बंदर से जुड़ा हुआ है. इसमें देखेंगे कि एक लड़की खिड़की पर बैठे बंदर के पास चली जाती है. मालूम होता है वो उसे दुलार करने पहुंची है मगर बंदर ने जैसे ही उसे देखा उसके नेटवर्क चले गए और वो लड़खड़ाता हुआ है जमीन पर धड़ाम हो गया. इस वीडियो को देखकर लोग खिलखिला उठे. वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. (Monkey and girl Viral News)

लड़की को देख डरा बंदर

सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लड़की खिड़की पर बैठे एक बंदर के पास चली जाती है. वो बिना डरे उसे नजदीक पहुंच जाती है और उसे छू कर अपनी ओर देखने को इशारा करती है. मालूम होता है बंदर किसी चीज में मगन था और उसने जैसे ही लड़की की तरफ देखा एकदम से डर गया. बंदर ने ऐसा रिएक्शन दिया मानो उसने कोई डरावनी चीज एकाएक देख ली हो. उसने लड़की का चेहरा देखा और होश खो बैठा. खिड़की पर बैठा बंदर अचानक से नीचे की ओर धड़ाम हो गया. खुद लड़की भी एक पल के लिए चौंक गई कि आखिर बंदर को एकाएक हुआ क्या. (Monkey and girl Viral News)

यहां देखिए वीडियो को-