Viral Video: स्कूटी से टकराई लड़की तो बुरा फंसा लड़का, और एक्सीडेंट के तुरंत बाद पुलिस से बचने के लिए किया IPL का ऐसा यूज- देखें वीडियो...

Viral Video: The girl collided with the scooty, the boy was badly trapped, and soon after the accident, IPL was used like this to escape from the police - watch the video... Viral Video: स्कूटी से टकराई लड़की तो बुरा फंसा लड़का, और एक्सीडेंट के तुरंत बाद पुलिस से बचने के लिए किया IPL का ऐसा यूज- देखें वीडियो...

Viral Video: स्कूटी से टकराई लड़की तो बुरा फंसा लड़का, और एक्सीडेंट के तुरंत बाद पुलिस से बचने के लिए किया IPL का ऐसा यूज- देखें वीडियो...
Viral Video: स्कूटी से टकराई लड़की तो बुरा फंसा लड़का, और एक्सीडेंट के तुरंत बाद पुलिस से बचने के लिए किया IPL का ऐसा यूज- देखें वीडियो...

Viral Video:

 

नया भारत डेस्क : आईपीएल का 16वां सीजन अपने अंतिम पड़ाव में है और प्ले ऑफ में चार टीमें भी पहुंच चुकी हैं. मगर आईपीएल के इस सीजन में फैंस के बीच इतना क्रेज दिखा, जिसका असर उनकी असल जिंदगी में भी देखा गया. अभी आईपीएल के ऐसे ही जबरे फैन का वीडियो सामने आया है, जिसने खुद को बचाने के लिए ऐसा दिमाग लगाया कि देखकर दंग रह जाएंगे. दरअसल लड़का स्कूटी पर आराम से जा रहा था कि तभी उसकी स्कूटी से एक लड़की उससे टकरा गई. आगे देखेंगे कि एक्सीडेंट के बाद लड़की ने सीधे लड़के की गलती बता दी.

लड़के ने लिया एक्सीडेंट रिव्यू

दरअसल जहां स्कूटी सवार लड़के और लड़की का एक्सीडेंट हुआ, वहीं पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा था. एक्सीडेंट के बाद लड़के को पता था कि उसकी गलती नहीं थी. लड़के की नजर जैसे ही सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी उसे तुरंत आईपीएल का रिव्यू सिस्टम याद आ गया. उसने पुलिसकर्मी से कहा कि उधर कैमरा लगा है और वो रिव्यू ले रहा है. 

यहां देखिए मजेदार वीडियो