Shocking Video: पेटिस खा रहे लड़के को फास्ट फूड पर लेक्चर देने लगा शख्स, लेकिन अगले ही पल खुद करवा ली बेज्जती- यहाँ देखें वीडियो...

Shocking Video: The person started giving lectures on fast food to the boy who was eating patties, but the very next moment he got himself insulted – watch the video here… Shocking Video: पेटिस खा रहे लड़के को फास्ट फूड पर लेक्चर देने लगा शख्स, लेकिन अगले ही पल खुद करवा ली बेज्जती- यहाँ देखें वीडियो...

Shocking Video: पेटिस खा रहे लड़के को  फास्ट फूड पर लेक्चर देने लगा शख्स, लेकिन अगले ही पल खुद करवा ली बेज्जती- यहाँ देखें वीडियो...
Shocking Video: पेटिस खा रहे लड़के को फास्ट फूड पर लेक्चर देने लगा शख्स, लेकिन अगले ही पल खुद करवा ली बेज्जती- यहाँ देखें वीडियो...

Shocking Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ हजारों तादात में रोज वीडियो अपलोड होते रहते है. इसमें से कई वीडियो को देख हंसी छुट जाती है, तो कई को देख हैरान हो जाते है. अभी एक अलग प्रकार का वीडियो वायरल हो रहा है, जो किसी के भी होश उड़ा देगा. इसमें एक स्कूली लड़का आराम से बैठकर पैटी खा रहा है. तभी एक शख्स वहां पहुंच जाता है. मालूम होता है वो जैसे उसका बड़ा भाई है. वो उसे फास्ट फूड पर लेक्चर देने शुरू कर देता है. फिर अगले ही सेकेंड फ्रेम में जो कुछ हुआ हिलाकर रख देगा. (Shocking Video)

फास्ट फूड पर दिया लेक्चर

वायरल हो रहा यह वीडियो दिखाता है कि स्कूल की छुट्टी हुई है और एक लड़का सामने वाले दुकान पर जाता है. वो पैटी मांगकर बड़े मजे से खाने लगता है. अभी उसने कुछ बाइटें ही ली होंगी तभी एक दूसरा शख्स वहां पहुंच जाता है. वो उसे स्कूली लड़को को फास्ट फूड खाने के लिए सुनाने लगता है. लड़का भी चुपचाप उसकी बातें सुनता है और पैटी खाने में मगन रहता है. शख्स उसे कहता है कि फास्ट फूड खाना गलता है आगे से ध्यान रखना. इतना कहते ही वो जेब से सिगरेट निकालता है और पीने लगता है. (Shocking Video)

यहां देखें इंस्टाग्राम पर वीडियो-