Teacher's Dance Viral News: स्कूल में टीचर के साथ बच्चो ने दिखाया अद्भुत डांस, नज़ारा देख झूम उठे लोग- देखें वीडियो...
Teacher's Dance Viral News: Children showed amazing dance with the teacher in the school, people got excited after seeing the scene - watch video... Teacher's Dance Viral News: स्कूल में टीचर के साथ बच्चो ने दिखाया अद्भुत डांस, नज़ारा देख झूम उठे लोग- देखें वीडियो...




Teacher's Dance Viral News:
नया भारत डेस्क : एक महिला टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसमे ‘राम आएंगे’ पर शानदार डांस की प्रस्तुति दे रही हैं. उनके साथ-साथ स्कूली बच्चे भी बेहतरीन डांस कर रहे हैं. स्कूल में बच्चों के साथ किया गया टीचर का यह डांस सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छा गया है. इसे देखने के बाद आम लोगों से लेकर सेलेब्स भी काफी प्रसन्न हो रहे हैं. इस पर नेटिजन्स के जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. (Teacher's Dance Viral News)
महिला टीचर ने किया कमाल का डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम होता है कि स्कूल में कोई प्रोग्राम है. इसी दौरान महिला टीचर बच्चों को लेकर फील्ड में आती हैं और ‘राम आएंगे’ पर डांस शुरू करती हैं. उन्होंने तुरंत ही गाने के धुन को पकड़ लिया और शानदार डांस करना शुरू कर दिया. मालूम होता है कि उन्होंने बच्चों को भी पूरी तरह से तैयार कर दिया है. टीचर और स्कूली बच्चों का यह डांस कॉम्बिनेशन देखते ही बन रहा है. गाने के बोल के साथ उनके डांस स्टेप्स भी चेंज हो रहे हैं. राम भक्ति से जुड़े इस गाने पर हर किसी के मुंह से निकल रहा है कि टीचर ने क्या कमाल का डांस किया है. (Teacher's Dance Viral News)
देखें वीडियो एक्स पर:-
Hello Arshie, cope, but in HD this time.. https://t.co/fbTo4aho5O pic.twitter.com/xrNFuZOiiO
— Cabinet Minister, Ministry of Memes,???????? (@memenist_) January 21, 2024