Thief Viral News: बकरी चुराने के लिए चोरो ने बनाया ऐसा प्लान, तारका देख उड़ जायेंगे होश- देखे वीडियो...
Thief Viral News: Thieves made such a plan to steal the goat, you will be shocked after seeing Taraka - watch video... Thief Viral News: बकरी चुराने के लिए चोरो ने बनाया ऐसा प्लान, तारका देख उड़ जायेंगे होश- देखे वीडियो...




Chor Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर चोरी का अलग-अलग अंदाज देख लोगों के होश उड़ा देता है. इनमें कुछ नजारे काफी फनी भी होते हैं जिन्हें देख तगड़ी हंसी आ जाती है. अब तक आपने गहने, पैसे, जूलरी और सीवर चुराते हुए चोरों को खूब देखा होगा लेकिन किसी जानवर की चोरी कभी नहीं देखी होगी. मगर वायरल हो रहे ताजा वीडियो में चोरों का ग्रुप बकरी चुराने पहुंच जाता है. फिर ऐसा सीन बना जिसे देख बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी हंसने लगे. आलम यह है कि यह वीडियो कम समय में ही वायरल हो गया. (Thief Viral News)
बकरी चुराने गए चार चोर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह चोरों का एक ग्रुप मोहल्ले से बकरी चुराने की प्लानिग करता है. उसे अंजाम देने के लिए वो उस घर तक पहुंच जाते हैं जहां बकरियां होती है. चोर कार से पहुंचे थे और बकरियों के पास पहुंचकर उन्होंने गाड़ी रोक दी. चार में से दो चोर गाड़ी से बाहर निकल मुस्तैदी के साथ खड़े हो गए. एक चोर गाड़ी चला रहा था जबकि एक गाड़ी के अंदर ही बैठा हुआ था. बकरी के आते ही वो उसे खाने की चीजें फेंकने लगा. खाते-खाते बकरी कार तक पहुंच गई. अब उसने कार का गेट खोल दिया. बकरी जैसे ही गेट तक पहुंची उसने उसे कार के अंदर खींच लिया. (Thief Viral News)
यहां देखिए इस वीडियो को:-