Nagin Dance: लोट-लोटकर नागिन डांस करते हुए खंभे पर चढ़ गए लड़के, लोग बोले- भाई नागमणि लेकर ही मानेगा’...
Nagin Dance: Boys climbed the pillar while rolling and dancing the serpent dance, people said - Brother will agree only after taking Nagmani... Nagin Dance: लोट-लोटकर नागिन डांस करते हुए खंभे पर चढ़ गए लड़के, लोग बोले- भाई नागमणि लेकर ही मानेगा’...




Nagin Dance:
नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर हर दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हैं. कुछ वीडियो आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं, तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है.अभी शादी में डांस से ही जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई चौंक गया. इसमें दो युवकों पर डांस का ऐसा सुरूर चढ़ा कि दोनों पोल पर चढ़ गए और नागिन डांस के नाम पर लहराने लगे. एक ने खुद को नागिन समझ लिया तो दूसरे ने खुद को सपेरा मान लिया. (Nagin Dance)
ऐसा नागिन डांस नहीं देखा होगा
सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बाराती डीजे पर खूब थिरक रहे हैं. जैसा कि हर शादी में नागिन डांस कोई ना कोई करता मिल ही जाता है. इसमें भी दो लोग दिखते हैं जो नागिन डांस कर रहे होते हैं. डांस करते-करते दोनों इतना खो गए कि कब खंभे पर चढ़ गए दोनों को पता ही नहीं चला. एक नागिन बनकर पोल पर लहराता हुआ नजर आया तो दूसरा रुमाल का बीन बनाकर डांस करता दिखा. दोनों ने कुल मिलाकर शादी में धर्राटे काट दिए. (Nagin Dance)
देखें वीडियो: