Girl Funny Video : बेवजह सड़क पर जा रही लड़की को बकरे ने उठाकर पटका, टक्कर मारकर हवा में उछाल दिया, फिर जो हुआ देख हैरान रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...
Ladki Ka Video: The goat picked up the girl going on the road without any reason, hit her and tossed her in the air, then you will be surprised to see what happened - watch the video... Ladki Ka Video: बेवजह सड़क पर जा रही लड़की को बकरे ने उठाकर पटका, टक्कर मारकर हवा में उछाल दिया, फिर जो हुआ देख हैरान रह जायेंगे आप- देखें वीडियो...




Ladki Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर अक्सर तरह-तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ बेहद ही मजेदार होते हैं, जो हंसाते-हंसाते लोटपोट कर लेते हैं तो कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जो लोगों को भावुक कर देते हैं. यहां हर तरह के वीडियोज देखने को मिल जाते हैं. हालांकि आमतौर पर ज्यादातर लोगों को मजेदार वीडियोज ही पसंद आते हैं, जिसे देख कर हंसी आए और लोग अपने सारे गमों को भुलाकर बस उसी में खो जाएं.
अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दो लड़कियां चुपचाप सड़क पर जा रही होती तभी एक बकरा उन पर अटैक कर देता है. वो दौड़कर जाता है और एक लड़की को टक्कर मार देता है. टक्कर बजते ही लड़की हवा में उछलकर गिरती है. मालूम होता है उसे चोटें भी आई हैं. (Girl Funny Video)
बकरे ने मारी टक्कर
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह बकरा दौड़कर जाता है और अचानक लड़की को टक्कर मारने लगता है. लड़की बुरी तरह से उछलकर गिरती है. साथ वाली लड़की इस नजारे को देख बुरी तरह सहम जाती है. टक्कर मारकर बकरा ऐसा वापस जाता है जैसे उसने कुछ किया ही ना हो. (Girl Funny Video)
यहां देखिए वीडियो-