Priyanka Chopra Video: तमाम अभिनेत्रियों के बाद प्रियंका का डीपफेक Video वायरल, अभिनेत्री की आवाज से हुई छेड़छाड़....

Priyanka Chopra Video: After all the actresses, Priyanka's deepfake video went viral, the actress's voice was tampered.... Priyanka Chopra Video: तमाम अभिनेत्रियों के बाद प्रियंका का डीपफेक Video वायरल, अभिनेत्री की आवाज से हुई छेड़छाड़....

Priyanka Chopra Video: तमाम अभिनेत्रियों के बाद प्रियंका का डीपफेक Video वायरल, अभिनेत्री की आवाज से हुई छेड़छाड़....
Priyanka Chopra Video: तमाम अभिनेत्रियों के बाद प्रियंका का डीपफेक Video वायरल, अभिनेत्री की आवाज से हुई छेड़छाड़....

Priyanka Chopra Deepfake Video :

 

नया भारत डेस्क : रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, काजोल और आलिया भट्ट के बाद प्रियंका चोपड़ा का डीपफेक वीडियो ऑनलाइन देखा गया। बीते कई दिनों से बॉलीवुड की कई हसीनाएं डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं. सबसे पहले रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ और काजोल इसकी चपेट में आईं. अब इससे बॉलीवुड की देसी गर्ल भी बच नहीं पाई हैं. प्रियंका चोपड़ा का सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Priyanka Chopra Deepfake Video)

प्रियंका चोपड़ा डीपफेक का शिकार

बाकी हीरोइनों की तरह प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के चेहरे से छेड़छाड़ नहीं कई गई बल्कि आवाज में बदलाव किए गए हैं. (Priyanka Chopra Deepfake Video)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

क्या कह रही इस डीपफेक वीडियो में?

इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा कह रही हैं- 'हैलो मेरा नाम प्रियंका चोपड़ा है. मैं एक मॉडल, एक्टर और सिंगर हूं. मैंने 2023 में 1 हजार लाख रुपये कमाए हैं. कई फिल्मों और गाने के अलावा इन इनवेस्टमेंट प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है. मैं इस प्रोजेक्ट की एडवाइज अपनी दोस्त रुचि भल्ला को भी देना चाहूंगी. आप हर हफ्ते 3 लाख कमा सकते हैं. इसके आपको टेलीग्राम चैनल फॉलो और सब्सक्राइब करने की जरूरत नहीं है.' (Priyanka Chopra Deepfake Video)

कई हीरोइनें हो चुकीं शिकार

डीपफेक वीडियो प्रियंका से पहले कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का वायरल हो चुका है. इन वीडियोज में कभी एक्ट्रेस के चेहरे से छेड़छाड़ कई गई तो कभी किसी की बॉडी पर किसी की चेहरा चिपका दिया. रश्मिका मंदाना, आलिया भट्ट, काजोल, कैटरीना कैफ और सारा तेंदुलकर भी इसकी चपेट में आ चुकी हैं. यहां तक कि रश्मिका ने सोशल मीडिया पर इस पर रिेएक्ट करते हुए इसे खौफनाक तक बताया था. (Priyanka Chopra Deepfake Video)