Viral Video: ब्लैक साड़ी में लड़कियों ने दिखाया ऐसा गजब का जलवा, आसपास की नहीं रही सुध, देखें वीडियो...
Viral Video: Girls in black sari showed such amazing flair, there was no care around, watch video... Viral Video: ब्लैक साड़ी में लड़कियों ने दिखाया ऐसा गजब का जलवा, आसपास की नहीं रही सुध, देखें वीडियो...
Social Media Viral Video :
सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर हर तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. सिंगिंग और डांसिंग से जुड़े वीडियोज की तो सोशल मीडिया पर भरमार है, जिसे देखने के बाद आप भी लोगों के टैलेंट के फैन हो जाएंगे. आजकल ऐसा ही एक डांसिंग वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कियां ब्लैक साड़ी में डांस करते नजर आती हैं. इस वीडियो को देखने के बाद तो लोग उनके फैन ही हो गए हैं.
लड़कियों ने अपने डांस से लेकर लुक्स और अदाओं से लोगों को घायल ही कर दिया है. वीडियो किसी पार्टी का लग रहा है (शायद बर्थडे पार्टी का), जिसमें कई सारे लोग इकट्ठा थे, लेकिन उन सबके बीच साड़ी पहनी लड़कियों ने समां बांध दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना ‘बंदूक चलेगी’ बज रहा है और लड़कियां उस गाने पर ठुमका लगाते नजर आ रही हैं.
आप भी देखिए लड़कियों ने किस तरह अपने ठुमकों से बनाया दीवाना
Sandeep Kumar
