Groom Crying Viral Video: दुल्हन को स्टेज पर आता देख बिलख-बिलख के रोया दूल्हा, वीडियो देख लोग बोले- 'मोहब्बत मुकम्मल हो गई'...
Groom Crying Viral Video: The groom cried after seeing the bride coming on stage, people watching the video said- 'Love is complete'... Groom Crying Viral Video: दुल्हन को स्टेज पर आता देख बिलख-बिलख के रोया दूल्हा, वीडियो देख लोग बोले- 'मोहब्बत मुकम्मल हो गई'...




Groom Crying Viral Video :
अपनी शादी (Marriage) का दिन हर किसी के लिए सबसे अहम दिन होता है. हर कोई अपनी शादी को याद रखना चाहता है और कोशिश करता है कि वो अपने इस खास दिन को पूरी खुशी के साथ महसूस करे. ऐसी यादगार शादियों के वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल होते हैं. लोग इन वीडियोज़ को खूब पसंद भी करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (Trending Video)
सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो (Viral Video) तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में दूल्हा (Groom) अपनी दुल्हन (Bride) को देखकर रोने लगता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन जैसे ही स्टेज के पास पहुंचती है, तो दूल्हा इतना खुश हो जाता है कि उसे रोना आ जाता है. (Trending Video)
दुल्हन को देख दूल्हा बिलख-बिलख कर रोता (Groom Crying) है. ये देख दुल्हन के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाती है. क्योंकि दुल्हन को पता होता है कि दूल्हे के खुशी में आंसू निकले हैं. दूल्हे के रोते ही उसके दोस्त उसे चुप कराने लगते हैं, लेकिन दूल्हे के आंसू रुकते ही नहीं.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जैसे ही अपलोड किया गया ये वायरल हो गया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर rzmakeovers ने अपने हैंडल से पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- ‘सालों की प्रार्थना और व्रत के बाद आज यह अपने प्यार से शादी करने जा रहा है.’ ये वीडियो बेहद इमोशनल है. (Trending Video)
वायरल हो गया वीडियो
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 2.5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लोग लगातार कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'OMG ये कितना सुंदर है और लड़की किसनी खुशकिस्मत है.' एक और यूजर ने कहा, 'ये प्यार है जो हम सबको चाहिए.' (Trending Video)