Stealing Peacock Eggs : मोरनी के अंडे चुराना पड़ गया भारी, मिली ऐसी सजा कि दोबारा नहीं चुराएंगे- यहाँ देखें वीडियो...
Stealing Peacock Eggs: Stealing peacock eggs had to be heavy, got such a punishment that will not steal again- watch the video here... Stealing Peacock Eggs : मोरनी के अंडे चुराना पड़ गया भारी, मिली ऐसी सजा कि दोबारा नहीं चुराएंगे- यहाँ देखें वीडियो...




Stealing Peacock Eggs :
नया भारत डेस्क : पक्षी अंडा देने के बाद उसकी रखवाली में जुट जाते हैं और इस दौरान कोई अंडों को चुराने की कोशिश करे तो सबक भी सिखा देते हैं. ठीक इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अंडा चुराने आई लड़की को मोरनी ने सबक सिखा दिया. इसमें लड़की के साथ एक शख्स भी दिख रहा है, जो अंडा चुराने में लड़की की मदद कर रहा है. मोरनी का यह वीडियो खूब ध्यान खींच रहा है और इस पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं. (Stealing Peacock Eggs)
अंडा चुराने पर मोरनी ने दी सजा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स पेड़ पर चढ़ता है. नीचे एक लड़की खड़ी होती है. शख्स अंडा चुराकर नीचे खड़ी लड़की को पकड़ा रहा होता है. वो लगातार ऐसा कर रहे हैं. तभी एकाएक मोरनी की नजर उन दोनों पर पड़ जाती है और उसने अंडे इकट्ठा कर रही लड़की पर धावा बोल दिया. उसने उसे ऐसा सबक सिखाया जिंदगी भर याद रखेगी. (Stealing Peacock Eggs)
यहां देखें वीडियो-