Bride Groom Video: स्टेज में दुल्हन को जबरदस्ती रसगुल्ला खिलाने लगा दूल्हा, तभी दुल्हन ने जड़ दिया दुल्हे के गाल में थप्पड़, फिर जो हुआ...- यहाँ देखें वीडियो...

Bride Groom Video: The groom forcefully started feeding Rasgulla to the bride in the stage, then the bride slapped the groom's cheek, then what happened...- watch the video here... Bride Groom Video: स्टेज में दुल्हन को जबरदस्ती रसगुल्ला खिलाने लगा दूल्हा, तभी दुल्हन ने जड़ दिया दुल्हे के गाल में थप्पड़, फिर जो हुआ...- यहाँ देखें वीडियो...

Bride Groom Video: स्टेज में दुल्हन को जबरदस्ती रसगुल्ला खिलाने लगा दूल्हा, तभी दुल्हन ने जड़ दिया दुल्हे के गाल में थप्पड़, फिर जो हुआ...- यहाँ देखें वीडियो...
Bride Groom Video: स्टेज में दुल्हन को जबरदस्ती रसगुल्ला खिलाने लगा दूल्हा, तभी दुल्हन ने जड़ दिया दुल्हे के गाल में थप्पड़, फिर जो हुआ...- यहाँ देखें वीडियो...

Bride Groom Video :

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह के वीडियो काफी मात्रा में सोशल मीडिया पर शेयर किये जाते है. लोगों को हंसाने के उद्देश्य से शादी वाले कंटेंट तैयार किए जाते हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाते हैं. इसमें कभी दूल्हा-दुल्हन की ग्रैंड एंट्री देखने को मिलती है तो कभी कभी पंडितजी की मस्ती. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो कुछ अलग ही तरह का है. इसमें स्टेज पर ही दूल्हा-दुल्हन के बीच फाइट शुरू हो जाती है.

दूल्हा-दुल्हन के बीच लड़ाई

सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला के लिए स्टेज पर हैं. रस्मों के तहत अब वो एक दूसरे को मिठाई खिलाना चाहते हैं. दूल्हा यहां मिठाई खिलाने में दुल्हन के साथ जबरदस्ती कर देता है. इस बात से वो काफी चिढ़ जाती है फिर देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो जाती है. 

यहाँ देखें वीडियो-