मोबाईल वेन द्वारा दी जाएगी कानूनों की जानकारी

मोबाईल वेन द्वारा दी जाएगी कानूनों की जानकारी
मोबाईल वेन द्वारा दी जाएगी कानूनों की जानकारी

भीलवाड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा के तत्वाधान में आज मोबाईल वेन के माध्यम से सचल विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर लोगो को विभिन्न कानूनों की जानकारी देकर आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा ने मोबाईल वेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण, बार अध्यक्ष राजेन्द्र कचौलिया, अधिवक्तागण व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाडा के सचिव राजपाल सिंह ने बताया कि, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में 06 अपे्रल  से 04 मई 2023 तक जिले में मोबाईल वेन द्वारा भीलवाडा न्याय क्षैत्र के विभिन्न गांवो मे सचल विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से आमजन का जागरूक किया जा रहा हैं एवं लोक अदालत, बाल विवाह प्रतिषेध अभियान व प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी जा रही हैं। इस क्रम में शहर के विभिन्न चौराए पर मोबाईल वेन टीम में अधिवक्ता प्रहलाद राय व्यास, पीएलवी प्रेंमचंद जायसवाल, जनार्दन उपाध्याय द्वारा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर आमजन को विभिन्न कानूनों की जानकरी दी जा रही है। राष्ट्रीय  लोक अदालत के फायदे वाले, बाल विवाह ना करने व प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी वाले पेम्पलेट्स भी वितरीत किए एवं लोक अदालत में प्रकरणों को राजीनामे से निपटानें के फायदे बताये गये।