CG हत्या ब्रेकिंग: युवक ने अधेड़ की कर दी नृशंस हत्या.... पिता की मौत का मानता था जिम्मेदार.... जादू-टोना के शक में टांगी से हमला कर उतारा मौत के घाट.... बोला, अभी एक और की दूंगा बलि.... फिर जो हुआ......




बलरामपुर। जादू-टोना के शक में एक युवक ने अपने गांव के ही एक अधेड़ की टांगी से ताबड़तोड़ वार कर नृशंस हत्या कर दी। इसके बाद भागते हुए बोला कि अभी एक और की बलि दूंगा। मामला बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भरतपुर के भूरसाटोली का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी अपने पिता की मौत का जिम्मेदार मृतक को मानता था। उसे लगता था कि जादू-टोना से उसने उसके पिता को बीमार कर दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का बेटा बताया कि बुधवार को वह अपने काम से पडीकला मनु कंवर से मिलने उसके घर गया था। दोपहर करीब 12.30 बजे इसका लड़का संदीप नगेशिया इसके पास पडीकला आया और इसे बोला कि पापा जल्दी चलिये दादा को पूना ने टॅगिया से काट दिया है और दादा जी मर गये है। तब यह तुरंत अपने लड़के संदीप के साथ घर आया और मां के पास गया। मां मोतीलाल के घर के सामने पिताजी के लाश के पास थी। वहां जाकर देखा तो इसके पिताजी के सिर पर चोट के गहरे निशान थे और उनके सिर से खून निकला था।
जमीन पर भी खुन गिरा था और इसके पिताजी की मृत्यु हो गयी थी। तब यह अपनी मां से पूछा तो इसकी मां बतायी की तुम्हारे पिताजी भंडार टोली तरफ से मेहमानी न्यौता करके घर वापस आ रहे थे जिसे मैं ढूंढ़ने निकाली थी तो गांव वाले बोले कि मोतीलाल के घर के सामने सो रहे हैं। तब यह उनको उठाकर घर ला रही थी। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक तभी मोतीलाल के घर के पीछे तरफ से पुना निकला और तुम्हारे पिताजी को मां बहन की गाली गुफ्तार करते हुये बोला की तेरे ही कारण मेरे पिताजी की बिमारी से मृत्यु हुई है। तुमने ही जादू करके मेरे पिताजी को बिमार किया है।
मैं आज तुझे जान से मारकर खत्म कर दूंगा कहकर बोला जिसे इसकी मां मना की तो देखते ही देखते पुना मोती लाल के घर के मयार (छानही) से टंगिया निकालकर तुम्हारे पिताजी शिवप्रसाद नगेशियों के सिर पर पासा और फल तरफ से मारने लगा और दो बार सिर कनपटी पर मारा और जब तुम्हारे पिताजी जमीन पर गिर गये तो उनके कनपटी के पास टगिया से मारकर टंगिया को सिर में फंस जाने से उसे वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग गया बतायी। जाते समय बोला कि अभी एक और बली दूंगा।
बेटे के इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही करते हुए आरोपी पूना राम पिता मनु नगेशिया उम्र 28 वर्ष साकिन भरतपुर भंडारटोली थाना शंकरगढ़ को घेराबंदी कर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जो जुर्म कारित करना स्वीकार किये जाने पर दिनांक 17.06.2021 को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।