VIDEO आवारा कुत्तों ने मासूम को शिकार बनाया: 4 साल की बच्ची को कुत्तों के झुंड ने घेरा.... सिर, कान और हाथ नोंच खाए.... फिर जो हुआ.... देखें दिल दहला देने वाला VIDEO.......




...
डेस्क। भोपाल में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों ने 4 साल की बच्ची को नोंच डाला। बागसेवनियां इलाके में बच्ची पर 5 आवारा कुत्तों ने हमला किया। बच्ची के सिर, कान और हाथ में गहरे घाव हुए हैं। चेहरे के साथ ही पेट, कमर और कंधे पर भी चोट लगी है। इसका VIDEO सामने आया है। कवर्ड कैंपस में निर्माणाधीन मकान में बच्ची के पिता राजेश बंसल मजदूरी करते हैं। उनकी चार साल की बेटी गुड्डी पास ही खेल रही थी, तभी वहां झुंड में आए कुत्तों ने उस पर हमला किया। वह दौड़कर आई, लेकिन कुत्तों ने उसे चारों ओर से घेर लिया और नोचने लगे।
एक युवक ने पत्थर मारकर कुत्तों को भगाया। लहूलुहान हुई गुड्डी को जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से उसे हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। वहां से इलाज के बाद घर भेजा गया। बालिका के पिता राकेश बंसल ने बताया कि यहां के कुत्ते बहुत खतरनाक हैं। इसके पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि बालिका सड़क पर खेल रही थी। तभी पहले तीन कुत्तों ने उसे दौड़कर घेरने की कोशिश की। बालिका भागने लगी। इसी बीच दो और कुत्ते आ गए। वह बच्ची को नोचने लगे, जिससे वह गिर गई। इसके बाद चार कुत्तों ने उसे सिर से पैर तक नोचना शुरू कर दिया। पास में युवक ने बच्ची की चीख-पुकार सुनी।
दौड़कर उसने कुत्तों को पत्थर मारा तब वह भागे। युवक नहीं आता तो कुत्ते बच्ची को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते थे। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है। बच्ची के पिता घटनास्थल के पास निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करते हैं। एक घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी में दिख रही फुटेज के अनुसार बच्ची पास ही खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों के एक झुंड ने बच्ची पर अचानक हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोंच डाला।
बच्ची को सिर, कान और हाथ में गहरे जख्म हुए हैं और शरीर मे कई जगह चोट भी लगी है। बच्ची को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद इस गंभीर मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने नगर निगम, आयुक्त भोपाल एवं जिला प्रशासन भोपाल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अगले सात दिन में इस घटना पर जवाब मांगा है। आयोग द्वारा भेजे नोटिस में नगर निगम, आयुक्त भोपाल को निम्न बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी देने को कहा गया है।