शोभायात्रा की ज्योत विसर्जन के साथ तीन दिवसीय असु चंड महोत्सव संपन्न




भीलवाड़ा। पूज्य झूलेलाल मन्दिर सिंधुनगर में भगवान झूलेलाल का तीन दिवसीय असु चंड महोत्सव सोमवार रात्री में ज्योत विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर मंडल के प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि सोमवार को सुबह प्रभात फेरी, अभिषेक के कार्यक्रम आयोजित किए। दोपहर में साई किशनलाल, साई राजाराम, अध्यक्ष रतन चंदानी, चेलाराम, लखुजा, ईश्वर आसनानी, वीरूमल पुरशानी, कैलाश कृपलानी, हीरालाल गुरनानी, परमानंद गुरनानी, महेश दरयानी के द्वारा झंडारोहण किया गया। तत्पश्चात आम भंडारा में सेंकड़ों महिलाओं एवं पुरषों ने भाग लिया। ओम प्रकाश गुलाबानी ने बताया कि शाम 6 बजे एक विशाल मंदिर से ज्योत साहिब एवं झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो सिंधु नगर का भ्रमण कर रात्री मे संत कवर राम सर्किल पर ज्योत विसर्जन के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में जितेन्द्र रंगलानी, प्रकाश कोरानी, राजेश माखीजा, ओम गुलाबानी, मनोहर लालवाणी, प्रकाश नावाणी, प्रकाश सामतानी, धीरज पेशवानी, मोनी जगतानी, मनोज बहरवाणी, मनोज जगत्यानि, चेतन, चिमन, किशन गोपाल, अशोक, प्रवीण आदि एवं महिला मंडल की सदस्य उपस्थित थी।