पुलिस की वर्दी पहन घूम रहा युवक गिरफ्तार: रूठी प्रेमिका को इंप्रेस करने के लिए बना नकली पुलिस वाला.... प्रेमी प्रेमिका के कॉलेज पहुंचकर करने लगा लड़कियों के आईकार्ड चेक.... फिर जो हुआ......

पुलिस की वर्दी पहन घूम रहा युवक गिरफ्तार: रूठी प्रेमिका को इंप्रेस करने के लिए बना नकली पुलिस वाला.... प्रेमी प्रेमिका के कॉलेज पहुंचकर करने लगा लड़कियों के आईकार्ड चेक.... फिर जो हुआ......

...

हिसार। थाना सिविल लाइन की पुलिस टीम ने हरियाणा पुलिस की वर्दी पहने एक फर्जी सिपाही बने युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को गस्त के दौरान सूचना मिली कि मधुबन पार्क के पास एक संदिग्ध युवक पुलिस की वर्दी पहने हुए है। जिसने दीपक के नाम की नेमप्लेट लगा रखी हैं। सूचना पर पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची तो एक व्यक्ति वर्दी पहने हुए था, वह पुलिस को देखकर लक्ष्मीबाई चौक की तरफ चलने लगा। जिसे पुलिस टीम ने काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजथल निवासी दीपक बताया। पुलिस टीम ने वर्दीधारी व्यक्ति से आईकार्ड मांग तो वह इधर-उधर देखने लगा। 

जिस पर पुलिस टीम का शक और गहरा हो गया। सख्ती से पूछताछ करने पर वर्दी पहने हुए व्यक्ति ने कबूल किया कि वह पुलिस विभाग में नहीं है। तलाशी लेने पर दीपक से वर्दी में पांच पासपोर्ट साइज फोटो, दो पुलिस के आईकार्ड और पुलिस की वर्दी बरामद हुई। बरामद ़फोटो, आईकार्ड, और वर्दी को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपित पर थाना सिविल लाइन में राजथल निवासी दीपक के खिलाफ धारा 170, 171, 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज कर दीपक को गिरफ्तार किया है।

आशिक को अपनी रूठी माशूका को मनाने और रौब झाड़ने के लिए पुलिस बनना महंगा पड़ गया। गर्लफ्रेंड के कॉलेज के सामने ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसकी आशिकी का पूरा भूत उतार दिया। दरअसल हिसार के राजथल गांव के दीपक की प्रेमिका कुछ दिन से नाराज थी। काफी दिनों से बात भी नहीं कर रही थी, ऐसे में दीपक ने अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए पुलिस बनकर रौब झाड़ने और प्रेमिका को मनाने का आइडिया बनाया।

नकली पुलिसवाला बनकर दीपक अपनी गर्लफ्रेंड के कालेज में पहुंच गया और गेट पर खड़े होकर लड़कियों के आई कार्ड चेक करने लगा। कई लड़कियों को नकली पुलिसवाले की हरकत संदिग्ध लगी, जिसके बाद लड़कियों ने इसकी शिकायत कालेज में कर दी। कालेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की, तो सारा भेद खुल गया।

हिरासत में लिया आरोपी दीपक पुलिस को अलग-अलग कहानियां सुना रहा है। दीपक ने पहले पूछताछ में बताया कि उसका गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग है, जो राजकीय कॉलेज में पढ़ती है। उसकी प्रेमिका कई महीनों से नाराज है और उनकी बातचीत बंद है। अपनी प्रेमिका को इंप्रेस करने के लिए उसने खुद की पुलिस में नौकरी लगने की बात कही। पुलिस की वर्दी पहनकर उसी के कॉलेज में आ गया। यहां जब वह छात्राओं के आईकार्ड चेक कर रहा था तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया।