CG- 2 युवकों की मिली लाश: फांसी पर लटके मिले 2 युवकों के शव.... इलाके में सनसनी.... जांच में जुटी पुलिस.... परिजन बोले, कोरोना में बेरोजगारी से थे परेशान......

CG- 2 युवकों की मिली लाश: फांसी पर लटके मिले 2 युवकों के शव.... इलाके में सनसनी.... जांच में जुटी पुलिस.... परिजन बोले, कोरोना में बेरोजगारी से थे परेशान......

...

जांजगीर 24 जनवरी 2022। दो युवकों की लाश फंदे पर लटकी मिली है। एक युवक ने अपने घर में पंखे से फंदा लगा लिया, तो दूसरे का शव फंदे के सहारे बेड पर मिला है। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव का है। दोनों ही युवकों के परिजनों का कहना है कि वे बेरोजगारी के चलते मानसिक रूप से परेशान थे। सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को उतरवाया। ग्राम अमोरा निवासी राजू कश्यप (28) पुत्र बुचुन कश्यप का शव घर के कमरे में ही पंखे से लटका मिला है। 

वहीं पेंड्री ग्राम निवासी सूरज यादव (28) पुत्र महावीर यादव का शव उसके घर के कमरे में मिला। सूरज का शव बिस्तर के सहारे बैठी हुई अवस्था में था। वहीं उसके गले में छत के सहारे फंदा पड़ा हुआ था। ऐसे में उसकी खुदकुशी को लेकर पुलिस को संदेह है। दोनों युवकों के परिजनों का कहना है कि सूरज और राजू मजदूरी करते थे। कोरोना संक्रमण के चलते उनका काम छिन गया। इसके कारण दोनों काफी परेशान रहते थे। इसी के चलते परिजनों ने खुदकुशी की आशंका जाहिर की है। हालांकि पुलिस को परिजनों की कहानी पर भरोसा नहीं हो रहा है। पुलिस जांच की बात कह रही है।