नई चिंता: देश में कोविड के बाद क्या अगली महामारी बन सकता है जीका वायरस?..... जानें कितने गंभीर हैं इसके लक्षण.... पढ़िए डिटेल में.......




डेस्क :- जहां एक ओर कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मामलों में कमी देखने को मिल रही हो तो वहीं इसके कप्पा और डेल्टा वेरिएंट ने लोगों के बीच खौफ का माहौल बनाया हुआ है।
इसी बीच देश के केरल राज्य में जीका वायरस के मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल में 13 लोग जीका वायरस की चपेट में आए हैं।
कथित तौर पर जीका वायरस का पहला मामला तिरुवनंतपुरम में आया है, जहां एक 24 वर्षीय गर्भवती महिला इसकी चपेट में आई। महिला सहित सभी 13 व्यक्तियों की टेस्ट रिपोर्ट पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजे गए हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गर्भवती महिला की हालत स्थिर है और उसने 7 जून को बच्चे को जन्म दिया है। बहरहाल, यहां आपको जीका वायरस से संबंधित तमाम बातें विस्तार से बता रहे हैं।
जीका वायरस संक्रमित एडीज प्रजाति के मच्छर (infected Aedes species mosquito) के काटने से फैलता है। ये संक्रमित मच्छर दिन और रात दोनों समय किसी को भी अपनी चपेट में ले सकते हैं।
एडीज मच्छर को एई के नाम से भी जाना जाता है, इजिप्टी और एई। एडिज एल्बोपिक्टस (Aedes albopictus) डेंगू, चिकनगुनिया और येलो फीवर जैसी बीमारियों का कारण भी बनता है।