EXCLUSIVE VIDEO CG ब्रेकिंग: घर के बाड़ी में मिला विशालकाय अजगर.... इतना बड़ा अजगर देख किसी के भी हाथ पैर फूल जाए.... 6 महीने से छुपा बैठा था.... देखें पूरा VIDEO......




कोरबा। पैरे में 6 महीने से छुपा बैठा इतना बडा अजगर देख किसी का भी हाथ पैर फूल जाए। ग्राम गोढ़ी में एक व्यक्ति के घर के बाड़ी में एक विशाल काय अजगर मिला। अजगर पिछले 6 महीने से पैरा के अन्दर रह रहा था। कोरबा जिले में जिस तरह अनेक प्रकार के साप मिल रहें साथ ही उनकी आबादी जिस तरह बड़ रहीं जिले वासियों के लिए अच्छी बात हैं। इससे ये भी साबित होता हैं की कोरबा जिले के लोग वन्य प्राणियों को लेकर बहुत सजक हैं जो बहुत अच्छी बात हैं।
अनुमान लगाया जा सकता है की यदि सामने 10 फीट का साप आ जाए क्या हाल होगा। ग्राम गोढ़ी में एक व्यक्ति के घर के बाड़ी में पिछले 6 महीने से पैरा के अन्दर एक विशाल काय अजगर बैठा हुआ था। घर वालों ने काफी पहले देखा था। घर वालो ने सोचा अजगर चला गया होगा। पर वो तो कुंडली मारे एक ही जगह बैठ गया था। आज प्रातः घर के मलिक ने बड़ी में कुछ काम करते वक्त फिर उसे देखा। देखने पर तो उसके होश उड़ गए। बिना देरी किए उन्होने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को इसकी सूचना दी।
जितेंद्र अपने टीम के सदस्य राजू बर्मन के साथ वहा पहुंचे। फिर पैरा को हटाया गया। फिर जो नजारा था। उसके देख जितेंद्र सारथी के भी होश उड़ गए। फिर बडी सावधानी से उसके रेस्क्यु किया गया साथ ही लंबाई भी नापी गई। जिस पर 10 फीट का निकला साथ ही वजन भी किया गया। जिस पर 8 किलो निकला। जितेंद्र सारथी ने बताया ये बहुत ही बड़ा अजगर हैं जो बहुत भूखा हैं पास में आते ही किसी को भी अपना शिकार बना सकता था पर रेस्क्यू हो जाने पर एक अनहोनी तल गया।
देखें वीडियो