पांचवी शादी के चक्कर में बेटियों को घर से निकाला: उम्र 45 साल.... 5 बेटियों की मां.... प्रेमी 24 साल छोटा.... फिर भी पांचवी शादी करने की जिद पर अड़ी महिला.... बेटियों ने जमकर काटा बवाल.... फिर जो हुआ.....




भोपाल। महिला ने अपनी पांचवीं शादी की खातिर सगी बेटियों को छोड़ दिया है। मध्य प्रदेश के भिंड इलाके में एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है। अपने से 24 साल छोटे प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी 45 साल की महिला की चाहत पर उसकी बेटियों ने पानी फेर दिया। महिला की 5 बेटियां हैं और वह अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। बेटियों ने मां की जिद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की तो इसका महिला ने विरोध किया और थाने में जमकर हंगामा काटा।
लेकिन बाद में बेटियों की नाराजगी और उनके कड़े रूख को देखते हुए पुलिस के समझाने पर उसने प्रेमी से शादी करने का फैसला फिलहाल टाल दिया है। भिंड में खुद से 24 साल छोटे युवक से शादी के लिए अड़ी 5 बेटियों की मां, उस महिला और उसके प्रेमी की सात घंटे तक थाने में काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग के बाद महिला का कहना है कि वह अब अपनी बेटियों पर ध्यान देगी। मां के इस फैसले के बाद बेटियों के चेहरे खिल उठे और सबने राहत की सांस ली है।
बेटियों ने पुलिस को बताया कि मां की उम्र 45 साल है। वह खुद से 24 साल छोटे मिथुन गुर्जर के साथ पिछले एक साल से रह रही है और पिछले कुछ दिनों से मिथुन उनके साथ मारपीट भी कर रहा है। इसके बाद बेटियों को पता चला कि उनकी मां मिथुन से शादी करने जा रही हैं। बेटियों ने कहा कि उन्होंने अपनी मां को काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन वह तैयार नहीं हुईं।
बेटियों ने महिला पुलिस में अपनी मां के खिलाफ शिकायत की थी। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया था कि उनकी मां 5वीं शादी करने जा रही है। बेटियों ने मां पर आरोप लगाया कि उसने शादी करने से पहले सबको घर से निकाल दिया है। महिला अपनी बेटियों को साथ रखने के लिए तैयार नहीं थी। महिला ने भी 8 जुलाई को थाने पहुंचकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने महिला, उसकी तीन बेटी व प्रेमी को 10 जुलाई को काउंसलिंग के लिए बुलाया।
करीब सात घंटे तक थाने में पुलिस ने महिला उसके प्रेमी और बेटियों के साथ काउसंलिंग की। महिला प्रेमी के साथ शादी करने की बात पर अड़ी रही। बाद में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को काफी देर तक समझाया, जिसके बाद दोनों मान गए और शादी करने से इनकार कर दिया।