राज्यसभा जाएंगे भज्जी: डीएसपी हैं 12वीं पास हरभजन सिंह.... सम्मान में मिला PHD.... टर्बनेटर Harbhajan Singh को राज्यसभा भेज सकती है AAP.... स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान सौंपने की भी तैयारी....

Harbhajan Singh will go to Rajya Sabha DSP is 12th pass Harbhajan Singh got PHD in honor

राज्यसभा जाएंगे भज्जी: डीएसपी हैं 12वीं पास हरभजन सिंह.... सम्मान में मिला PHD.... टर्बनेटर Harbhajan Singh को राज्यसभा भेज सकती है AAP.... स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान सौंपने की भी तैयारी....

...

पंजाब से राज्यसभा की पांच सीटें अगले महीने खाली हो जाएंगी और चुनाव आयोग पहले ही संसद के उच्च सदन के चुनावों की तारीखों की घोषणा कर चुका है। अगर जरूरत पड़ी तो 31 मार्च को मतदान होगा। राज्यसभा चुनाव के बाद राज्यसभा में आम आदमी पार्टी की संख्या 3 से बढ़कर 8 होने की उम्मीद है। पार्टी जल्द ही सीटों के लिए नामों की घोषणा कर सकती है। पंजाब की भगवंत मान सरकार भज्जी को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। सचिवालय के गलियारों और पार्टी के मुख्यालय से जो बातें बाहर निकल कर आ रही हैं, उनके अनुसार भज्जी को एक नहीं बल्कि दो-दो जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। 

 

सूची में नाम सबसे ऊपर होने का मतलब सीधा-सीधा है कि सरकार की प्राथमिकता में हरभजन सिंह सबसे ऊपर हैं। पता चला है कि भज्जी को पंजाब में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी देने के साथ-साथ राज्यसभा में भी भेजा सकता है। 24 दिसंबर को 2021 को हरभजन सिंह अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं। वैसे तो वह लंबे समय से टीम से बाहर थे, ऐसे में चुनावों से ठीक पहले उनका यह फैसला कई सवाल भी खड़े कर रहा था। गोल-मोल जवाब देकर तब तो भज्जी ने अपने पत्ते नहीं खोले थे, लेकिन अब जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनी है तब उनका राज्यसभा में जाना लगभग पक्का हो चुका है।

 

हरभजन सिंह भले ही 12वीं पास हो, लेकिन अब उनके नाम के आगे डॉक्टर भी जुड़ चुका है। फ्रांस की यूनिवर्सिटी इकोल सुपीरियेयूरे रोबर्ट डि सोर्बोन ने भज्जी को पीएचडी की मानद डिग्री दी है। साल 2021 में आईपीएल के दौरान यह सम्मान समारोह हुआ था। तब बायो-बबल में होने के चलते वह शिरकत नहीं कर पाए थे। 2001 में पंजाब सरकार ने क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए 5 लाख रुपये, प्लॉट और पुलिस विभाग में डीएसपी बनाया था। भगवंत मान और हरभजन सिंह करीबी दोस्त माने जाते हैं। संन्यास लेने के बाद पहले बीजेपी और फिर उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा थी। 

 

वह सिद्धू से भी मिले थे। साथ ही ये तक कह दिया था कि उन्हें कई पार्टियों का ऑफर है। मगर जब पंजाब में आम आदमी पार्टी को शानदार जीत मिली तो उन्होंने ने ट्वीट कर भगवंत मान को बधाई दी थी। इस महीने के आखिर में आम आदमी पार्टी को राज्यसभा की 5 सीटें मिलने जा रही हैं। इसमें अब सबसे पहला नाम हरभजन सिंह का सामने आ गया है। पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऐलान किया था कि उनके कार्यकाल में खेलों में काफी बढ़ावा दिया जाएगा और इसके लिए एक एक खेल विश्वविद्यालय भी बनाया जाएगा। 

 

जालंधर में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। माना जा रहा है कि पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी की सरकार हरभजन को खेल विश्वविद्यालय की कमान भी सौंप सकती है। 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से डेब्यू करने वाले पंजाब के इस खिलाड़ी ने लंबे समय तक विश्व क्रिकेट में राज किया।