CG- नगर सैनिक गिरफ्तार: युवती बोली, मुझे शादी का वादा किया.... फिर किया रेप... अब कह रहा नहीं करूंगा शादी... साल 2015 से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला नगर सेना का जवान गिरफ्तार......
City army jawan arrested girl said promised marriage raped now saying I not marry




...
कोरबा। वर्ष 2015 से शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले नगर सैनिक को गिरफ्तार किया गया है। शादी करने से इंकार करने पर पीडिता द्वारा थाना बालकोनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। नाम आरोपी प्रीतम राठौर पिता दिलहरण राठौर उम्र 41 वर्ष निवासी पथर्रीपारा वार्ड क्रमांक 18 कोरबा नगर सैनिक है। मामला थाना बालकोनगर का है।
बालको नगर निवासी प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि कोरबा जिला में पदस्थ नगर सैनिक प्रीतम राठौर पिता दिलहरण राठौर उम्र 41 वर्ष निवासी पथर्रीपारा वार्ड क्रमांक 18 कोरबा के द्वारा वर्ष 2015 से प्रार्थिया के साथ शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करते आ रहा है।
पीड़िता द्वारा शादी करने की बात बोलने पर आरोपी द्वारा पीड़िता का दूसरो के साथ अवैध संबंध है बोलकर गाली गलौच कर शादी करने से मना करता था पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 188/ 22 धारा 376 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।