CG ब्रेकिंग: प्रभारी पीएल पुनिया पहुंचे रायपुर… दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन… एयरपोर्ट में निगम-मंडल की नियुक्ति पर पीएल पुनिया का बड़ा बयान..... जानिए क्या कुछ कहा.......

CG ब्रेकिंग: प्रभारी पीएल पुनिया पहुंचे रायपुर… दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन… एयरपोर्ट में निगम-मंडल की नियुक्ति पर पीएल पुनिया का बड़ा बयान..... जानिए क्या कुछ कहा.......

रायपुर। निगम-मंडल व आयोग में नियुक्ति के लिए पिछले ढाई साल से दावेदार टकटकी लगाये बैठे हैं। छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने साफ कहा है कि प्रक्रिया लंबित है और अभी लिस्ट में थोड़ा वक्त लग सकता है। प्रभारी पीएल पुनिया के आने को लेकर भी दावेदन उत्साहित नजर आ रहे थे, लेकिन पीएल पुनिया ने जिस तरह से इंतजार के संकेत दिये हैं, उसने एक बार फिर से दावेदारों को मायूस कर दिया है। प्रभारी पीएल पुनिया रायपुर पहुंचे, उनके साथ दो सचिव भी मौजूद थे। 

एयरपोर्ट पर निगम-मंडल के दावेदारों व कार्यकर्ताओं ने प्रभारी और सचिव का जबरदस्त स्वागत किया। लेकिन दावेदारों का जोश उस वक्त ठंडा पड़ गया, जब उन्होंने ये कह दिया कि प्रक्रिया अभी लंबित है और अभी समय लग सकता है। प्रभारी ने कार्यकर्ताओं की नाराजगी को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में किसी भी तरह की नाराजगी नहीं है, कार्यकर्ताओं को हम जानते हैं और उनके नाराज होने का सवाल ही नहीं उठता।


स्वागत के लिए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ इकठ्ठा हो गई। निगम-मंडल के दावेदारों की भी भीड़ दिखी। पीएल पुनिया ने कहा कि मिशन 2023 पर चर्चा होगी। संगठन के अलग-अलग लोगों से बातचीत होगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम है। निगम-मंडल नियुक्ति पर कहा कि कोरोना संकट था। कार्यकर्ता निराश नहीं है। बहुत से कार्यकर्ताओं को जगह मिली है।