बाबा शेवाराम साहब की 38वीं पुण्य तिथि शनिवार को




भीलवाड़ा। हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा के आराध्य सतगुरु बाबा शेवाराम साहब जी का 38 वीं वार्षिक वर्सी उत्सव व पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन की महामंडलेश्वरी की छठी वर्षगाँठ 23 अप्रैल शनिवार को उत्साह एवं श्रद्धा से मनायी जाएगी। इसी दिन दिनांक 23 अप्रैल 2016 को उज्जैन के सिंहस्थ कुम्भ में आश्रम के पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन को श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के भेष भगवान पंच परमेश्वर व भारतवर्ष के अनेक गणमान्य संतों महंतों साधुओं द्वारा महामंडलेश्वरी के पद से अलंकृत किया गया था। स्वामी जी ने बताया कि गाईड लाइन की पालना करते हुए वर्ष 2020 में भीलवाड़ा में एवं वर्ष 2021 में हरिद्वार महाकुंभ में भी कोरोना महामारी के चलते बाबा जी की वार्षिक वर्सी में भजन कीर्तन एवं सेवा सुमिरन संपादित हुए। दो वर्ष पश्चात कोरोना महामारी से राहत होने से वार्षिक वर्सी मनाई जायेगी। संत मयाराम ने बताया कि इस अवसर पर सतगुरुओ की समाधि पर विशेष पूजन अर्चन होंगे। श्री हरि सिद्धेश्वर मंदिर में अभिषेक होगा। अन्न क्षेत्र की सेवा की जाएगी। सायंकाल में बाहर से पधारे हुए संतो महापुरुषों के सत्संग प्रवचन होंगे। भंडारा प्रसाद वितरण होगा। इस अवसर पर अजमेर के श्री ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूप दास जी व पुष्करराज के श्री शांतानंद उदासीन आश्रम के महंत हनुमान राम जी, आश्रम के संत मयाराम, संत राजाराम, संत गोविंदराम, सचिव हेमंत वच्छानी, ट्रस्टी गोपाल नानकानी, अंबालाल नानकानी, ईश्वर आसनानी, हीरालाल गुरनानी, पुरुषोत्तम परियानी व अन्य भक्तगण उपस्थित रहेंगे। अमेरिका से लक्ष्मी खटवानी, हरेश खटवानी, अजमेर से महेंद्र तीर्थानी, प्रकाश मूलचंदानी, दोलतानी परिवार, अहमदाबाद से महक पारवानी व परिवार, सूरत से वंदना आहूजा, राहुल आहूजा व अन्य भक्त भी कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा हंसगंगा हरि शेवा भक्त मण्डल शेवा में रहेगा।