CG- स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट: छात्रा का पीछा करते स्कूल तक पहुंचे.... हाथ पकड़ा.... विरोध किया तो मारा थप्पड़.... चाकू दिखा जान से मारने की धमकी दी..... गुंडागर्दी करने वाले 3 मनचले गिरफ्तार.......




डेस्क। छात्रा का पीछा करते हुए तीन लड़के उसके स्कूल तक जा पहुंचे। अंदर घुसकर क्लास में उसका हाथ पकड़ लिया। छात्रा ने विरोध किया तो सबके सामने उसे थप्पड़ मारा और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जांजगीर के बिर्रा थाना क्षेत्र का है। छात्रा बिर्रा थाना क्षेत्र स्थित अपने स्कूल जा रही थी। मनचले युवकों के हौंसले इतने बढ़ गए हैं कि अब स्कूल में घुसकर लड़कियों से छेड़छाड़ और मारपीट करने लगे।
नाबालिग पीडिता अपने स्कूल गयी थी। तभी वहा आरोपी मनोज कुमार पटेल अपने साथी सुनील पटेल, और केतन पटेल के साथ पीडिता का पिछा करते हुये स्कूल पहुचा एवं उसकी कक्षा में जाकर पीड़िता को बेईज्जत करने के नियत से हाथ पकड़ा तब पीडिता के मना करने पर गाल मे झापड मारा और जेब में रखे चाकू को निकाल कर जान से मारने की धमकी दिया। पीडिता कि रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
महिला संबंधी घटित अपराध के संबंध में एसपी जांजगीर चांपा (छ.ग.) प्रशांत ठाकुर (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन एवं एएसपी संजय महादेवा (रा.पु.से.) एवं एसडीओपी डभरा / चन्द्रपुर बी. एस. खुण्टिया को अवगत कराकर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर मामले के आरोपीगण 1. मनोज कुमार पटेल उम्र 22 वर्ष 2. सुनील पटेल उम्र 22 वर्ष 3, केतन पटेल उम्र 22 वर्ष का पता तलास किया गया जो तीनों आरोपियों के मिलने पर आरोपी मनोज कुमार पटेल से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू को विधिवत जप्त किया गया। तीनो आरोपियों के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने व पर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपियों को दिनांक 17.11.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।